आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुवात हो चुकी हैं। तो वही भारत आज अपना पहला आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का मैच खेल रहा है। जिसमे भारत की भिड़त ऑस्ट्रेलिया से है। 8 अक्टूबर यानी की आज वर्ल्ड कप का पांचवा मैच है। जिसको चेन्नई में खेला जा रहा है। भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टॉस में ऑस्ट्रेलिया ने जीत कर बैटिंग करने का फैसला लिया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया, 49.3 ओवर में सिर्फ 199 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। तो वही अब भारत को अपनी जीत के लिए 200 रनों का बनाने का लक्ष्य मिला है। भारत ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान भारतीय टीम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
रवींद्र, जसप्रीत भुमराह और कुलदीप की रही जबरदस्त परफॉर्मेंस
आपको बताते चले की भारत ऑस्ट्रेलिया हुए मैच में अभी ऑस्ट्रेलिया ने ही अपनी पारी खेली है। जिसके साथ ही भारत को 200 रन बनाने का लक्ष्य मिला है। भारतीय क्रिकेट टीम से रविंद्र जडेजा ने अपना दबाबा बना लिया है। रविंद्र जडेजा ने मात्र 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए है। तो वही उनकी ये बेहतरीन परफॉर्मेंस काबिल-ए-तारीफ है। साथ ही में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव भी अपने पूरे फॉर्म में नजर आए। जहा जसप्रीत भुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की टीम के छक्के छुड़ा दिए है। भारतीय टीम की जबरदस्त गेंदबाजी और फील्डिंग होने से ऑस्ट्रेलिया के एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा पाय है। ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज मिचेल मार्श सिर्फ 5 रन बना कर ही आउट हो गए। जिसके साथ स्टीव स्मिथ ने 71 गेंद पर 46 रन और डेविड वॉर्नर ने 52 गेंद पर 41 रन बना कर एक दूसरे के साथ 69 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को संभाला। जैसे बाद कुलदीप यादव ने वॉर्नर का विकेट लेकर मैच को अपने तरफ मोड़ दिया। जिसके बाद जडेजा की गेंद पर स्मिथ के आउट होने से पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम लड़खड़ा गई। 30वें ओवर में 119 के स्कोर पर लैबुशेन और एलेक्स कैरी 0 रन को आउट करके जडेजा ने पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की हालत खराब कर डाली।
199 रन के आंकड़े पर मोहम्मद सिराज ने लिया ऑल आउट
सभी बेहतरीन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद लोगो की उम्मीदें ग्लेन मैक्सवेल से थी। लेकिन 25 गेंद पर कुलदीप ने 15 रन देकर उनका भी विकेट ले लिया। जिसके बाद 37वें ओवर में 140 रन के ही स्कोर पर कैमरन ग्रीन भी मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गये। अपने 150 रन के आकड़े पार होने के बाद ही कप्तान पैट कमिंस को बुमराह ने मात्र 15 रन दे कर आउट कर दिया। अपने 49वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 189 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद एडम जम्पा को हार्दिक पंड्या ने 6 रन दे कर आउट कर दिया। मैच के आखिरी ओवर में 199 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने विकेट लेकर पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम को ऑल आउट कर दिया।