भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच में आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में वनडे मुकाबला हो रहा है। इस फोन में मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। बता दे आपको कि भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम दोनों ही अपने पांचवें मुकाबले आज खेल रही है। आईसीसी 2023 की अंक तालिका की बात करें तो न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारतीय क्रिकेट टीम को पछाड़कर पहला स्थान पर आ गई है। दोनों ही क्रिकेट टीमों ने अपने चार-चार मुकाबले में बदक हासिल करके खुद को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बेहतर क्रिकेट टीम साबित किया है। हालांकि, आज यह मुकाबला दोनों ही क्रिकेट टीमों के लिए उनके भविष्य के बारे में बताने वाला है। तो वही, इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम किसी भी हालत में हरना नही चाहेगी। क्योंकि उससे अंक तालिका में खुद को बेहतर टीम साबित करना है।
न्यूज़ीलैंड पर बनना शुरू किया है भारत ने दवाब, अपने पक्ष में करना होगा यह मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच में यह मुकाबला शुरू हो गया है जिसमें न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम दवाब में आते हुए साफ नजर आ रही है। बातें आपको इसी साल हुए टी 20 मैच में भारत के न्यूजीलैंड को 3 सीरीज में 2–1 से हराकर सीरीज को अपने नाम किया था। तो वही, उम्मीद इस बार भी भारतीय क्रिकेट टीम से यही है कि वह अपने इस जीत को जारी रखते हुए अपना पांचवा मुकाबला भी अपने नाम कर ले। और खुद को सेमीफाइनल की रेस में आगे बनाए रखे। हालांकि, दोनो ही क्रिकेट टीम अपने अपने बेहतर फॉर्म में चल रही है। जिसके कारण यह बताना काफी मुश्किल हो रहा है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच में यह मुकाबला कौन जीतेगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ नही खेल रहे है हार्दिक पांड्या, चोटिल होने की वजह से होना पड़ा है बाहर
बात करे अगर भारत के प्लेइंग इलेवन की न्यूजीलैंड के खिलाफ तो इस बार हार्दिक पांड्या टीम से बाहर है। उनका टीम से बाहर होना उनकी चोट रही है। जो पीछले वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते समय लगी थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज है।