आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के हाल ही में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर नई नई खबरें आ रही है। आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत पाकिस्तान एक दूसरे से मैदान में मुकाबला करते नजर आए है। जिसमे भारत ने पाकिस्तान को करारी हार देते हुए पूरे 7 विकेट से हराया है। भारत पाकिस्तान के मैच मुकाबले को लेकर सभी फैंस में बेसब्री के साथ ही साथ एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है। इतना ही नहीं मैच के टिकट बिकने तक में जरा भी टाइम नही लगता है। हाल ही में हुए भारत पाक मैच में लगभग 1 लाख लोग से ज्यादा लोग शामिल हुए थे।
अनुष्का शर्मा और रितिका आई नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नजर, तस्वीरे हुई वायरल
आपकी जानकारी के लिए बताते चले की भारतीय खिलाड़ी को प्रोत्शन करने के लिए उनके घर के कुछ परिजन स्टेडियम में मौजूद होते है। तो वही हाल ही में हुए भारत पाकिस्तान मैच के दौरान भारतीय पूर्व कैप्टन और बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा की पत्नी रितिका दोनो को एक साथ पूरी भारतीय टीम को प्रोत्शाहित करती हुई नजर आई है। जिसके फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलती जा रही है। बताते चले की मैच के दौरान हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी के आउट होने पर अनुष्का शर्मा के साथ ही रितिका दोनो ही भारतीय टीम को चीर करती हुई नजर आ रही है। लेकिन कुछ समय एक ऐसी भी खबर सामने आई थी। जिसमे बताया जा रहा था की विराट और रोहित के बीच कुछ अनबन चल रही है।
पाक टीम हुई 191 रन पर आउट
भारत पाकिस्तान हुए मैच में भारत ने टॉस जीता था। जिसपर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जहा मैच के शुरुवाती ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने मोहम्मद सिराज की अच्छी खबर ली। लेकिन भारत को अपनी पहली सफलता बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को आउट करने पर मिली। जिसके बाद बाबर और इमाम ने एक दुसरे के साथ अच्छी साझेदारी खेली। लेकिन हार्दिक पंड्या ने इमाम का विकेट ले पूरी पाकिस्तान को झटका दे दिया। मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान भी बुमराह की गेंद पर 49 रन बनाने के बाद चोटिल हो गए थे। पाकिस्तान की पूरी टीम 191 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी।