आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में हिसा लेने के लिए भारत आई पाकिस्तानी टीम को भारत के लोगो ने खुले दिल के साथ उनका जोर दर स्वागत किया था। उनके स्वागत की विडियोज और तस्वीरों ने पूरे सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया था। अपने भारत आने के बारे में खुद पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने अपने अपने अनुभव साझा किए थे और बताया था की जिस तरह से उनका यह स्वागत हुआ वह कभी भी इस बात को नही भूलेंगे। हालांकि, पाकिस्तान के साथ भारत का मुकाबला 14 अक्टूबर को होना है और हम यही चाहेंगे की इस मुकाबले में जीत भारत के हिस्से आए। बता दे आपको की पाकिस्तान क्रिकेट टीम की डोर बाबर आजम के हाथ में है।
हैदराबाद में हुए स्वागत से खुश नजर आए पाकिस्तानी खिलाड़ी, बोले बहुत बढ़िया था वेलकम
पाकिस्तान से हैदरबाद पहुंचे पूरे पाक टीम का जितना जोरदार वेलकम हुआ था। उससे कई ज्यादा जोरदार उनकी खातिरदारी करी गई। बता दे आपको की उनके खाने में हैदरबादी बिरयानी के साथ ही में मटन, चीकन, फीस से लेकर ग्रिल्ड फिश भी शामिल थी। इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ियों के प्रोटीन को ध्यान में रखते हुए ग्रिल्ड लैम्ब चॉप्स, मटन करी, बटर चिकन और ग्रिल्ड फिश भी मेन्यू में शामिल किया गया। पाक क्रिकेटरों ने अपने कार्बोहाइड्रेट को पूरा करने के लिए शेफ को उबले हुए बासमती चावल, सेपेगेटी बोलोगनीस सॉस और वेजीटेरियन पुलाव बनाने को भी कहा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उनके खाने में बीफ नही परोसा गया था।
3 अक्टूबर को खेलेगी पाकिस्तान अपना पहले वनडे
बता दे आपको कि पाकिस्तान अपना आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का वनडे मैच 3 अक्टूबर को खेलने वाली है। यह मैच पाकिस्तान का नीदरलैंड के साथ होने वाला है। और उसके बाद 10 अक्टूबर को श्रीलंका के साथ है तो वही, 14 अक्टूबर को भारत के साथ मैच खेलती हुई नजर आयेगी। हालांकि, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में हुए नेट प्रैक्टिस में पाकिस्तानी को करारी शिकस्त हाथ लगी है। जिससे उनके आने वाले वनडे में भी फर्क पड़ सकता है। साथ ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपनी टीम को मजबूत करना होगा। क्योंकि उनके ही विकेटकीपर ने उन्हें बॉलिंग सेक्शन को पहले से ज्यादा मजबूत करने की चेतवावनी दी है।