Homeखेलभारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने की...

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने की ऑस्ट्रेलियाई स्पिन अटैक की जमकर तारीफ़, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहि ये बात

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच समाप्त हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हुई टीम इंडिया के नाम। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की और सीरीज को 2-1 से जीत लिया। सीरीज के पहले तीन टेस्ट मैच गेंदबाजों के नाम रहे और दोनों टीमों के गेंदबाजों ने एक दूसरे को काफी परेशान किया। यही वजह थी कि पहले तीनों टेस्ट मैचों में स्पिनर्स का बोलबाला रहा। जहाँ भारतीय स्पिनर्स ने गदर मचा दी तो ऑस्ट्रेलियाई स्पिन अटैक ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की। भारतीय टीम की तरफ से और सीरीज में दोनों टीमों की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट्स अश्विन ने लिए और उन्होंने 26 विकेट्स लेकर मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने 22 विकेट्स लिए और कुछ शानदार पारियां भी खेली। लेकिन इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के स्पिन अटैक की काफी तारीफ हुई। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल जीत लेने वाली बात कहि और उन्होंने अपनी टीम के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम की भी तारीफ की।

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ये ऑस्ट्रेलियाई स्पिन अटैक मैंने पिछले 10 सालों में अब जाके इतना अच्छा देखा। उन्होंने कहा कि पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ की अच्छी कप्तानी रही और दोनों के नियंत्रण में स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। राहुल द्रविड़ ने कहा कि नाथन लयोन ने सीरीज में 19 विकेट्स लिए लेकिन उनका साथ मर्फी ने भी दिया और कुहुमैन ने भी दिया। सभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की इसके साथ ही इंदौर टेस्ट में जिस तरह लयोन 11 विकेट्स लिए वो काबिलेतारीफ था। उनकी गेंदबाजी सही ठिकाने में गिर रही थी और उन्होंने काफी नियंत्रण में गेंदबाजी की।

Aaj Tak

राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में भी जमकर तारीफ की लेकिन जिस तरह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए बात कहि उससे फैंस का दिल खुश हो गया। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिनर अटैक के मुरीद हो गए। अब टीम इंडिया को वनडे सीरीज खेलनी है और वो भी 17 मार्च से। ये वनडे सीरीज 3 मैचों की होगी और पहले मैच के लिए रोहित शर्मा कप्तान नही होंगे और न ही वो खेलेंगे। ऐसे में हार्दिक पांड्या होंगे टीम इंडिया के कप्तान इसके साथ ही श्रेयस अय्यर भी चोटिल है और वो भी इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। इसलिए कई युवाओं को मौक़ा मिल सकता है तो वही कुलचा की जोड़ी यानी चहल और कुलदीप यादव भी एक साथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकते है।

Latest Posts