Homeखेलपहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने किया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों...

पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने किया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को ऑल आउट, महज 188 रनों पर हुई ढेर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हुई वनडे सीरीज का पहला मैच भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने एक समय पिछड़ने के बाद की शानदार वापसी। नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया बिना पूरे 50 ओवर खेले पहले वनडे में महज 188 रनों पर ढेर हो गयी। सबसे पहले मुम्बई वनडे में हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान उतरते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ से जब पूछा गया कि आप टॉस जीतकर क्या चुनते तो उन्होंने जवाब दिया कि वो कंफ्यूज है। यानी ऑस्ट्रेलिया खेमे को ये नही पता था कि पिच किस तरह खेलेगी। यही फायदा टीम इंडिया के तेज गेंदबाजो को मिला और उन्होंने शुरुआत में ही पकड़ बनाते हुए ओपनर ट्रेविस हेड को चलता किया। पहला विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया और उन्होंने उनको क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया पारी को संभाला लेकिन स्मिथ हार्दिक पांड्या के शिकार बने और उन्होंने उनको आउट कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदो पर 81 रन जरूर बनाएं लेकिन उसके इलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजी के आगे टिक नही सका और नतीजा ऑस्ट्रेलिया टीम पहले वनडे में महज 188 रनों पर ढेर हो गयी। वो तो पूरे 50 ओवर भी नही खेल पायी और 40 ओवर के अंदर ही आउट हो गयी। मैक्सवेल, स्टाइनिस, इग्निस् समेत कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय तेज गेंदबाजी और स्पिनर्स के आगे टिक नही पाया और अब भारतीय टीम को जीतने के लिए 189 रनों की जरुरत है। भारतीय टीम को तरफ से मोहम्मद शमी ने 17 रन देकर 3 विकेट झटके, सिराज ने 3 विकेट, जडेजा ने 2 विकेट, कुलदीप यादव ने 1 विकेट और हार्दिक पांड्या ने भी 1 विकेट लिया। शार्दुल ठाकुर को कोई भी सफलता नही मिली। शमी की गेंदबाजी सबसे अच्छी रही और उनकी सटीक लाइन और लेंथ गेंदबाजी की वजह से ही टीम को मिडिल ओवरों में विकेट्स मिले।

Hindustan Times

एक समय ऑस्ट्रेलिया टीम 300 तक के आंकड़े तक पहुंचने वाली थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें 200 के अंदर ही समेट दिया। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैच खेलने है और ये सीरीज वनडे वर्ल्डकप के लिहाज से काफी अहम है क्योंकि इसके बाद आईपीएल शुरू हो जायेगा और उसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच जिसमे ऑस्ट्रेलिया और भारत भिड़ेंगे। आपको बता दे, हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन किया और सही समय पर सही फ़ैसले लेते हुए गेंदबाजों को रोटेट किया। पांड्या सिर्फ मुंबई वनडे के लिए ही कप्तान बनाये गए है इसके बाद बाकि बचे दोनों वनडे के लिए रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे। अब देखने वाली बात होगी की टीम इंडिया 189 का लक्ष्य कितनी जल्दी पूरा कर लेती है। थोड़ी देर में टीम इंडिया के दोनों ओपनर्स ईशान किशन और शुभमन गिल उतरेंगे। आपको बता दे, आज ईशान किशन ने विकेटकीपिंग नही की थी बल्कि केएल राहुल बतौर विकेटकीपर खेले है।

Latest Posts