चेन्नई के स्टेडियम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले के लिए मैदान में आई भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम को औधे मुंह गिरा दिया है। भारतीय खिलाड़ियों ने भले ही टॉस न जीत पाए हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने मैच को जीत लिया है। उन्होंने ने इस बात को साबित कर दिया है कि पहले बल्लेबाजी करो या गेंदबाजी खुद को हमेशा अच्छा साबित करी और दमदार। बता दे आपको की भारत को इस जीत में जितना बैट्समैन ने अपना योगदान दिया है उतना ही योगदान भारत के गेंदबाजों ने भी दिया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने दमदार खेल के लिए चर्चा में आए ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने इस बात को साबित कर दिया है कि वह बैटिंग करे या फिर गेंदबाजी वह हर चीज में एक सफल खिलाड़ी है और उन्होंने ने अपने मैच के दौरान एक ऐसा कारनामा कर दिया है। जो अब पूरी दुनिया के चर्चा का विषय बन गया है। ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने साल 1987 के बाद पहली बार भारतीय टीम में यह अनोखा काम किया है। आइए जानते है इस अनोखे काम के बारे में।
200 रन बनने में भी असफल रही ऑस्ट्रेलिया टीम, भारत ने समेटा 199 रन पर पूरी कंगारू टीम को
चेन्नई के स्टेडियम में भले ही टॉस ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीता लेकिन यह मुकाबला भारत के नाम रहा। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ऑस्ट्रेलिया टीम का खुद पर ही भारी पड़ गया। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से मैदान में उतरे किसी भी खिलाड़ी ने अपनी आधी सेंचुरी भी पूरी नहीं करी। सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के तरफ से स्टीव स्मिथ (46) और डेविड वॉर्नर(41) ने बनाए है। 200 रन का लक्ष्य पूरा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत में भले ही अपने तीन विकेट गवां दिया लेकिन बाद में कोहली और राहुल की जोड़ी ने कमाल करके दिखाया। विराट कोहली ने जहां 85 रन बनाए और अपना विकेट गवां बैठे तो वही, दूसरी ओर केएल राहुल ने 97 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया टीम को धरसायी करने में भारतीय गेंदबाजों का अहम योगदान रहा है।
1987 के बाद पहली बार देखने को मिला यह कमाल, भारतीय गेंदबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कंगारुओं के साथ अपने पहले ही मैच में अपनी जीत को लिख दिया। बता दे आपको की ऑस्ट्रेलिया टीम के विकेट सबसे ज्यादा विकेट रविंद्र जडेजा ने झटके है। जडेजा ने 28 रन देकर 3 विकेट को अपने नाम किया है। तो वही, उनके बाद कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने टीम के 2-2 विकेट झटके। जबकि मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट की सफलता मिली। इसके साथ ही बता दे आपको की स्पिनर रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के दूसरे स्पिनर बन गए है जिन्होंने ने एक मैच में 3 विकेट लिए है। उनसे पहले यह काम 1987 के आईसीसी वर्ल्ड कप में दिग्गज स्पिनर मनिंदर सिंह ने किया था।