आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आगाज होने के बाद भारतीय टीम अपने फुल जोश से भरी नजर आ रही हैं। साथ ही अभी तक जितने भी भारत के मैच अलग अलग टीम के साथ हुए है। सभी में भारत ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से जीत हासिल करी है। वर्ल्ड कप 2023 के भारत का पहला मैच आस्ट्रेलिया से हुआ था। जहा भारत ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के छक्के छुड़ा दिए थे। तो वही अपनी पहली ही जीत के बाद अब भारत लगातार अपनी पहुंच वर्ल्ड कप की ट्रॉफी की तरफ कदम बढ़ाता जा रहा है। जिसके साथ ही भारतीय टीम के जबरदस्त खिलाड़ी और ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है।
रवींद्र जडेजा ने किए घरेलू वनडे में अपने 100 विकेट पूर्ण
आपको बताते चले की भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने अभी तक घरेलू वनडे में 100 विकेट पूरे कर लिए है। जिसके साथ ही रविंद्र जडेजा ऐसा करने वाले खिलाड़ियों में छठे भारतीय गेंदबाज बन चुके है। हाल ही में अहमदाबाद में हुए भारत पाकिस्तान मैच हाई-प्रोफाइल मुकाबले में अपने दूसरे विकेट के साथ यह उपलब्धि हासिल करी है। वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी अनिल कुंबले है। जिन्होंने ने 126 विकेट लेकर इस लिस्ट में अपना नाम सबसे ऊपर रखा है। जिसके बाद हरभजन सिंह ने 110,अजीत अगरकर ने 109, जवागल श्रीनाथ ने 103, और वही पांचवे नंबर पर कपिल देव है। जिन्होंने ने 100 विकेट हासिल किए है। तो वही अब भारतीय अनुभवी ऑलराउंडर जडेजा ऐसा करने वाले पहले बाएं हाथ के स्पिनर हैं।
कुछ ऐसा रहा है भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा का इकोनॉमी रेट आईसीसी में
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में लगातार हुए भारत ने अपने सभी मैच में जीत हासिल करी है। जिसमे भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा अपना 189वां वनडे खेल चुके है। तो वही अब 4.9 की इकॉनमी रेट से 209 विकेट हो गए हैं। बता दे की रविंद्र जडेजा ने अपनी एक पारी में ही 4 विकेट के सात 7 बार और 1 बार 5 विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं इस लिस्ट में आने के लिए भारतीयों में वनडे विकेट के मामले में वह केवल कुंबले (337), श्रीनाथ (315), अगरकर (288), जहीर खान (282), हरभजन (269) और कपिल (253) से पीछे हैं। तो वही भारत पाकिस्तान मैच में बाद अब रविंद्र जडेजा वनडे विश्व कप मे 13 मैचों में 16 विकेट हासिल कर चुके हैं।