आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज महज दो दिन बाद यानी की 5 अक्टूबर से होने वाला है। इस टूर्नामेंट को लेकर पूरी दुनिया भर में तम्माम तैयारियां चल रही है। बता दे आपको की इस बार यह आईसीसी वर्ल्ड कप भारत में होने वाला है। और इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी भारत को सौंपी गई है। तो वही, 4 अक्टूबर को आईसीसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी की लगभग पूरी तैयारियां पूरी हो चुकी है। यह ओपनिंग सेरेमनी गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाली है। साथ ही यह भी बता दे आपको की पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यू जीलेंड के बीच में होने वाला है। तो वही, इसी आईसीसी वर्ल्ड कप से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। जिसमे भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने कई सारी बातें कही है। बता दे आपको कि गौतम ने पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम को लेकर अपना नया बयान जारी किया है। जिसमे उन्होंने ने बाबर आजम के बारे में बहुत सारी बातें कही है। आइए जानते है क्या कहा है गौतम गंभीर ने बाबर आजम के बारे में।
अपने इंटरव्यू में किया गौतम गंभीर ने बाबर आजम का जिक्र, बोले कर सकते है बहुत ही….
5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर अब हर तरफ चर्चाएं गर्म है। तो वही, एशिया कप में पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आजम ने अपना अच्छा फॉर्म दिखाया है। अब इसी फॉर्म को लेकर भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने कहा है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बाबर आजम ने इस समय एक अच्छे फॉर्म में है। और वह इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में करीब 3 से 4 शतक लगाने वाले है। यह बात गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कही है। हालांकि, इस समय पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम आईसीसी की वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद हैं। फिलहाल 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में यह देखना होगा की यह पाकिस्तानी खिलाड़ी क्या कमाल दिखाने वाला है।
6 अक्टूबर को खेलेगा पाकिस्तान अपना आईसीसी टूर्नामेंट में पहला मैच
बता दे आपको कि पाकिस्तान 6 अक्टूबर को हैदराबाद के मैदान पर नीदरलैंड के खिलाफ अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेलता हुआ नजर आएगा। तो वहीं, पाकिस्तान और भारत के बीच में मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिलेगा।