Homeराजनीतिहिमाचल प्रदेश में बीजेपी की हार पर ममता बनर्जी...

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की हार पर ममता बनर्जी ने कसा तंज, कही ऐसी बात कि कोई भी भाजपाई इसे सुन नही पायेगा

हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर भाजपा को सिर्फ 25 सीटें मिली। जनता ने उन्हें दुबारा सरकार बनाने का मौका नही दिया तो वही कांग्रेस 40 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल करने में कामयाब रही। हिमाचल प्रदेश की हार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत वहां के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तक ने स्वीकार कर लिया लेकिन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी वालो को तंज कसने में पीछे नहीं रही और उन्होंने ऐसी बात कह दी कि कोई भी भाजपाई इसे सुन नही पायेगा।

live hindustan

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘भालो होलो’ (बंगाली भाषा) जिसका हिंदी में अनुवाद है ‘अच्छा हुआ’। इस ट्वीट के साथ ममता बनर्जी ने सीधे तौर पर बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए उनपर तंज कसा कि हिमाचल प्रदेश में आपकी पार्टी की हार जो हुई बहुत अच्छी हुई। ऐसा पहली बार नही हुआ है जब ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर किसी बात पर हमला बोला है। इससे पहले भी 2021 बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने एक स्लोगन दिया था ‘खेला होबे’ जो बहुत ज्यादा सुर्खियां बिटोरा था। ये बात जगजाहिर है कि बंगाल और केंद्र सरकार के बीच 36 का आंकड़ा है। जहां एक तरफ केंद्र सरकार के दिये हुए फंड्स को बंगाल सरकार इस्तेमाल नही करती तो वही बंगाल सरकार भी मोदी नीति से काफी ज्यादा परेशान रहती है। इसलिए ये ट्वीट वार आगे कितना बढ़ता है ये तो वक़्त ही बताएगा।

आपको बता दे कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को 40 सीटें मिली यानी 43.9 फीसदी वोट उन्हें मिला तो वही 25 सीटों पर भाजपा रही जिन्हें 40 फीसदी वोट मिला, मतलब दोनों पार्टियों में वोटों का अंतर 1 फीसदी से भी कम रहा। करीब 21 सीटों में से 10 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत का अंतर महज 500 वोट का था तो वही 11 सीटों पर ये अंतर 1000 से भी कम वोटों का था यानी जो प्रदर्शन बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में किया है वो संतोषजनक है। 1985 के बाद से हिमाचल प्रदेश में कोई भी पार्टी दो बार लगातार विधानसभा चुनावों में अपनी सरकार नही बना पाई है यानी हर 5 साल में सरकार बदलाव तय होता है।

Shraddha
Shraddha
Journalist, Writer, a history buff with a spiritual mind.

Latest Posts