एशिया कप 2023 का खिताब भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने नाम पहले ही कर लिया था। अब भारतीय क्रिकेट टीम 12 साल बाद मिले मौके को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में किसी भी तरीके से खोना नहीं चाहती है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अब तक भारत ने दो वनडे खेले हैं और दोनों ही वनडे में अपनी जीत दर्ज करी है। बता दे आपको कि भारतीय क्रिकेट टीम अब अपना तीसरा मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने वाली है। इसी मुकाबले से जुड़ी एक हाल ही में खबर सामने आई है की भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को अहमदाबाद में स्पॉट किया गया है। जिसके बाद से लोगो के बीच में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि वह पाक के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते है। आज हम आपको इसी वायरल खबर के बारे में बताने वाले हैं कि क्या सच में शुभ मंगल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे मैच खेलेंगे।
भारतीय क्रिकटेर शुभमन गिल पहुंचे गुजरात के अहमदाबाद, नजर आ सकते है पाक के खिलाफ खेलते हुए
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ भारत के पहले मुकाबले से कुछ दिन पहले ही शुभमन गिल को डेंगू हो गया था, जिसके कारण उनकी तबीयत खराब हो गई थी। हालांकि, अब यह खबर सामने आ रही है की उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह बहुत ही तेजी से रिकवर भी कर रहे हैं। तो वहीं अब हाल ही में शुभमन गिल को अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। उनकी इस सपोर्ट से लगातार यह है कयास लगाया जा रहे हैं कि वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ अपना पहला मुकाबला आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में जरूर खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि अभी सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे है, अभी तक इस पर टीम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नही आया है।
शुभमन गिल चल रहे है अपने शानदार फॉर्म
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय अपने दमदार फॉर्म में चल रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल ने साल 2023 में अपने सारे वनडे मैचों में शानदार पारी खेली है। उन्होने ने 2023 में 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1230 रन बनाए हैं। और वह ऐसा करने वाले इस साल के पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए है।