भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने पूरी दुनिया में अपने बल्ले का जादू दिखाया है। उन्होंने ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रखे है। मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में भारत में हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सचिन तेंदुलकर ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम को मिली जीत के बारे रिएक्ट किया है। उन्होंने ने कहा है की जिस तरह से नीदरलैंड क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलती हुई नजर आती है वह सच में काफी अच्छा है। बता दे आपको की नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला धर्मशाला में हुआ था जहां पर बारिश होने की वजह से दोनों ही टीमों के साथ-साथ ओवर काट दिए गए थे। नीदरलैंड ने अपने 43 ओवर में 245 रन बनाए थे।
सचिन तेंदुलकर ने कही यह बात, बोले बड़ा ही दिलचस्प है यह वर्ल्ड कप
बता दे आपको कि भारत के मौसम बुरास्टर यानी कि सचिन तेंदुलकर ने नीदरलैंड की जीत पर अपनी खुशी व्यक्त करी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है की यह शब्द का बेहद ही रोमांचक साबित हो रहा है। पहले जहां अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर पूरी जीत का पैसा पलट दिया तो वहीं अब नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर अंक तालिका में बड़ा बदलाव कर दिया है। तो वही, एक समय ऐसा था जब नीदरलैंड की पूरी क्रिकेट टीम डूबती हुई नजर आ रही थी। लेकिन उनकी इस डूबती हुई नैया को उनके कप्तान एडवर्ड्स ने संभाला और अपनी टीम को 245 रन के स्कोर पर लाकर खड़ा किया। जो काफी ही सराहनीय काम है।
आगे सचिन तेंदुलकर ने कहीं यह बात, नीदरलैंड के कप्तान की करी तारीफ
सचिन तेंदुलकर ने नीदरलैंड के कप्तान एडवर्ड्स की जमकर तारीफ करी है। उन्होंने कहा है कि नीदरलैंड के कप्तान ने अपनी टीम को संभालते हुए बेहद ही शानदार पारी खेली है। उसके साथ ही उन्होंने आगे कहा है कि नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका की टीम पर रन लेने का दबाव बनाया जो उनकी जीत के लिए बेहद ही खास साबित हुआ। 140 पर 7 विकेट गवां चुकी नीदरलैंड की हार पक्की थी। लेकिन उनके कप्तान ने टीम के स्कोर को 43 ओवर के 245 तक पहुंचाया। बता दे आपको की नीदरलैंड ने एक बार फिर से एक साल के अंतराल में अपना इतिहास दोबारा दोहरा दिया है। उन्होंने ने पहले साउथ अफ्रीका को टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के हराया था और टीम को बाहर कर दिया था।