बचपन से लेकर बड़े होने तक हम्हे एक बात हमेशा सीखाई जाती है कि जीवन में माता-पिता और उसके बाद शिक्षक सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं। माता-पिता तो आपके मार्गदर्शक होते है जिनकी ऊँगली पकड़ कर आप चलना सीखते है लेकिन शिक्षक का महत्व भी आपकी ज़िंदगी में सबसे अहम होता है क्योंकि वो आपको दुनिया के सामने खड़े होने के लिए इंसान बनाते है। आज हम आपको एक ऐसी ही कहानी से रूबरू कराएंगे जिसमे शिक्षक और उनका शिष्य है और दोनों के बीच का अटूट रिश्ता बेहद ही ख़ूबसूरत है। हाल ही में सोशल मीडिया पर शिक्षक और छात्र की एक ख़ूबसूरत वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें एक शिष्य अपने शिक्षक के पैर छूते और उनका आशीर्वाद लेते दिखाई दे रहा हैं। ये शिष्य एक पुलिस अधिकारी है और उसे वर्दी में देखकर शिक्षक भी भावुक हो गई और अपने छात्र को दिल से आशीर्वाद दिया।
पुलिस अधिकारी बनते ही छात्र पहुंचा शिक्षक को धन्यवाद करने
इस वीडियो में ये दिखाया गया है कि एक क्लास टीचर छात्रों को पढ़ाती नजर आ रही है तभी एक युवक पुलिस वर्दी में कक्षा में एंट्री लेता है और उस शिक्षक के पैर छूता है। पहली बार में तो शिक्षक उसे पहचान नही पायी लेकिन थोड़ी देर बाद जब उसने ध्यान से देखा तो उन्हें वो छात्र याद आ गया। दोनों ने थोड़ी देर बात की और उसके बाद शिक्षक ने छात्र को आशीर्वाद देते हुए 1100 भी दिए और उसकी खूब तारीफ भी की। दोनों की ये शिष्टाचार भेंट देख हर किसी की आँखे नम हो गयी, जहाँ आजकल लोग कल के मिले हुए लोगों को भूल जाते है वहां इस छात्र ने अपनी सफलता को अपनी शिक्षक के पास जाकर उन्हें धन्यवाद दिया।
शिक्षक की फटकार ने बनाया पुलिस अधिकारी
इस पुलिस अधिकारी का नाम है सुनील बूरा जिन्होंने बेहद कड़ी मेहनत कर के ये मुकाम हासिल क़िया। अपनी सफलता को उन्होंने शिक्षक के साथ सेलिब्रेट किया और उन्हें इस सफलता का श्रेय भी दिया। सुनील बूरा ने कहा कि मैडम की डांट और फटकार ने ही मुझे पुलिस अधिकारी बनने की प्रेरणा दी। सुनील ने बताया कि वो बचपन में औसत छात्र थे लेकिन उनकी शिक्षक ने उनको अच्छे से पढ़ाते हुए होनहार छात्र बनाया और अब वो एक पुलिस अधिकारी बन खुदका सपना पूरा कर चुके है।