इन दिनों राजनीति रोटियां हर कोई सेकने में लगा हुआ हैं, ऐसे में पिछले कुछ दिनों में चीन पर राजनीतिक चाल चलने का आरोप लग रहा हैं। और यहीं नही भारत के युवराज कहें जाने वाले नेता इस चाल में शामिल हो सकते है ऐसे आरोप लगा राजनीति मुद्दा बना दिया गया हैं।
Photo: screengrab from the viral video
भारत के युवराज कहे जाने वाले नेता वायनाड से सांसद और सोनिया गांधी के सुपुत्र गांधी इन दिनों काठमांडू दौरे पे अपने दोस्त की शादी में गए हैं। वहां वो 5 दिन रुकेंगे और कई जगह भी घूमेंगे। बीते सोमवार काठमांडू पहुँचते ही उनकी एक वीडियो वायरल क्या हुई, मानो राजनीति का मुद्दा एक दम गर्मा गया।
दरसहल यह वीडियो एक पब की हैं जो काठमांडू में हैं। पब का नाम lords of drinks हैं। इस वीडियो में राहुल गांधी चीनी राजदूत के साथ नज़र आ रहे हैं। यह वीडियो बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ट्वीट कर लिखा, ” यह वीडियो में राहुल गांधी की हैं, वैसे तो यह राहुल गांधी का निजी जीवन हैं, पर जब बात एक चीनी एजेंट के साथ मिलने की हो तो यह मामला देश का हो जाता हैं। क्यों यह मिल रहे हैं? क्या यह भारत की जरूरी जानकारी चीनी एजेंट के साझा कर रहे? क्या यह जो सेना के खिलाफ ट्वीट करते हैं वो चीन के दबाव में आकर करते हैं? यह सवाल देश का हैं, भारत का हैं।
ये राहुल गांधी की निजी जिंदगी का मामला नहीं
राहुल गांधी किसके साथ है? क्या चाइना के एजेंटों के साथ हैं? क्या राहुल गांधी जो ट्वीट करते है सेना के खिलाफ वो चाइना के दबाव में करते है ?
सवाल तो पूछे जाएंगे ?
सवाल राहुल गांधी का नहीं, देश का हैं https://t.co/dNmzqFo36L
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 3, 2022
इस वीडियो के बाद हरकत में आई कांग्रेस पार्टी?
यह वीडियो में दावा किया जा रहा हैं कि राहुल गांधी चीनी राजदूत होउ यांकी के साथ lords of drinks पब में बातें कर रहे हैं, और ड्रिंक भी कर रहे हैं। होउ यांकी ने भारत के खिलाफ एन्टी इंडिया कैंपेन और कई सारे नफरत फैलाने वाले ट्वीट्स भी कर रखे हैं। होउ यांकी अक्सर चर्चा में रहती हैं भारत के खिलाफ ज़हर उगलने में।
परंतु इस वीडियो के बाद कांग्रेस पार्टी हरकत में आई और उनके मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल जी अपने निजी जीवन में काफी व्यस्त रहते हैं। वो अपने एक मित्र की शादी में गए हैं और जो वीडियो की बात कर बीजेपी उनपे हमला कर रही हैं वो एक विदेशी फैन हैं।
वैसे तो राजनीति में कोई भी बात सच झूठ पे नहीं टिकी होती बल्कि यहां कहानियां भी बनाई जाती हैं, पर इसबार यह मामला राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा हैं जो आने वाले वक्त