बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान और बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को करण-अर्जुन के रूप में जाना जाता है। दोनों ने एक साथ करण-अर्जुन मूवी की थी 90 के दशक में लेकिन उसके बाद दोनों अभिनेताओं के बीच मनमुटाव हो गया जिसके बाद कई सालों तक दोनों अभिनेता एक साथ किसी पब्लिक इवेंट में भी नही दिखाई दिए और मूवी तो बहुत दूर की बात है। पर अब सब ठीक हो गया है। दोनों अभिनेताओं की दूरियां अब खत्म हो गयी है और दोनों ने कई मौकों पर एक दूसरे का साथ दिया। जब शाहरुख़ खान की फ़िल्म पठान पर विवादों ने बादल बना दिया था और ऐसा लगने लगा था कि ये मूवी उतनी हिट नही जायेगी जितनी की सबको उम्मीद है। तब सलमान खान खुद फ़िल्म के प्रोमोशन में लग गए और यही नही सलमान खान ने पठान के फिल्ममेकर्स की बात तुरन्त मानते हुए शाहरुख़ की फ़िल्म के लिए हाँ कर दी।यही वजह थी कि लोगों को सलमान खान की एंट्री ने पागल कर दिया और सब लोगों को बॉलीवुड के करण-अर्जुन का एक साथ काम करना काफी पसंद आया।
नतीजा फ़िल्म पठान ने सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए। अब शाहरुख़ खान सलमान खान की फ़िल्म टाइगर 3 के लिए शूटिंग करने जा रहे है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा और निर्देशक मनीष शर्मा ने इसे फिल्म का सबसे बड़ा सरप्राइज मोमेंट बनाने की योजना बनाई है। YRF ने बेहद ही शांत तरीके से एक विशाल सेट बनाने का काम शुरू कर दिया है। ये शूटिंग करीब 45 दिनों तक चलेगी और ऐसा कहा जा रहा है कि शाहरुख़ खान की एंट्री का सीन काफी अहम होगा जो फ़िल्म में कई ट्विस्ट लाएगा। इसकी शूटिंग के लिए जल्द ही दोनों एक्टर्स एकसाथ काम करना शुरू कर देंगे।
फ़िल्म सूत्रों ने बताया कि, दर्शकों को करण-अर्जुन यानी सलमान खान और शाहरुख़ खान को एकसाथ एक ही फ़िल्म में काम करते देखना ये किसी सपने का सच्च होने जैसा ही है। दोनों काफी बड़े सुपरस्टार्स है और दोनों की खुद की काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है। ऐसे में 45 दिन की शूटिंग के बाद तैयार होने वाली टाइगर 3 भी काफी दिलचस्प होने वाली है। आपको बता दे, टाइगर 3 में इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ भी है। वही शाहरुख खान की बात करे तो उन्होंने भी अपना ओटीटी डेब्यू कर लिया है और उनकी मोस्ट अवेटिड मूवी पठान ने प्राइम वीडियो में दस्तक दे दी है।