बॉलीवुड की मशहूर फिल्म मेकर फराह खान को लेकर नई खबर सामने आई है। जिसको सुनते ही सभी फैंस काफी दंग रह गए है। बॉलीवुड फिल्म।इंडस्ट्री में धमाकेदार फिल्मे ओम शांति ओम, मैं हूं ना, तीस मार खान और हैप्पी न्यू ईयर जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकी है। तो वही फिल्म मेकर और कोरोग्राफर फराह खान की हर जगह काफी लंबी फैन फॉलोइंग है। फिल्म मेकर अक्सर ही कई सारे शोज में लोगो का एंटरटेनमेंट करती नजर आती रहती है।
कपड़ों की लगा डाली दुकान
हाल ही में आई फराह खान को लेकर खबर ने सभी को काफी चौका कर रख दिया है। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर फिल्म मेकर फराह खान के काफी अच्छे दोस्त है। तो वही फराह खान को लेकर आई खबर में बताया जा रहा है की फराह खान के पास दिवाली के शुभ अवसर के लिए कोई भी नया आउटफिट नही था। जिसको जानने के बाद खुद करण जौहर ने फराह खान के सामने पूरी कपड़ों की दुकान लाकर रख दी है। जिसको लेकर अब ये खबर पूरी सोशल मीडिया पर आग की तरह फेल रही है। साथ ही लोग इतने शोक है की फराह खान इतनी अमीर होने के बाद भी दिवाली पर पहनने के लिए उनके पास कोई कपड़ा नहीं था।
फराह ने करी फैंस के साथ पोस्ट शेयर
दरअसल, बॉलीवुड के धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर ने अपनी करीबी दोस्त को दिवाली के मौके पर दिवाली गिफ्ट दिया है। जिसमें कारण जौहर ने फराह खान को कपड़ों से भरा पूरा कमरा फराह के नाम कर दिया है। तो अब सोशल मीडिया पर फराह खान ने एक पोस्ट शेयर करी है। जिसमे वह कहती नजर आ रही है की उन्होंने करण जौहर से कहा कि, उनके पास दिवाली पर पहनने के लिए कुछ भी नहीं है और देखो उन्होंने क्या किया। उन्होंने मशहूर स्टाइलिस्ट एखा लखानी को उनके घर पर भेज दिया है। इसे देखिए। इतने सारे कपड़ों में तो वह अपनी पूरी क्रू के साथ एक फिल्म बना सकती है। पोस्ट में फराह एखा लखानी के साथ बातचीत करती हुई भी नजर आई है। फराह खान अपने कम वजन करने के बाद बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है।