बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने चार साल के लंबे ब्रेक के बाद वापस से बॉलीवुड इंडस्ट्री में साल 2023 में अपना कमबैक किया है। जनवरी 2023 में रिलीज हुई किंग खान की पठान ने पहले वर्ल्डवाइड कई रिकॉर्ड तोड़े। तो वही, बाद में जवान ने सिनेमाघरों को अपनी कामयाबी से हिला कर रख दिया। अब एक बार फिर से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बाजीगर शाहरुख खान भारत समेत पूरी दुनिया के सिनेमाघरों को हाईजैक करने के लिए तैयार है। किन खान अपनी आगामी फिल्म डंकी में एक बार फिर से लोगो को अपनी दमदार एक्टिंग से मंत्रमुग्ध करने वाले है। अपने बर्थडे पर किंग खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी का एक नया ड्रॉप वीडियो शेयर किया था। जिससे लोगो से भरपूर प्यार मिला है। तो वही, अब हाल ही में फिर से डंकी मूवी का एक नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया हैं। जिसमे शाहरुख खान के साथ अन्य एक्टर भी नजर आ रहे है।
डंकी के नए पोस्टर ने मचाया बवाल
शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ पहले ही टीजर और ड्रॉप वीडियो से लगातार सोशल मीडिया पर खलबली मचाने में लगी हुई है। तो वही, अब हाल ही में आउट हुए पोस्टर ने भी लोगो को अपना दीवाना बनाया है। शाहरुख खान के साथ डंकी में विक्की कौशल भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले है। बता दे आपको शेयर सोशल मीडिया पर शाहरुख खान ने डंकी के पोस्टर आउट किए है। पोस्टर में किंग खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोछर और अनिल ग्रोवर नजर आ रहे है। इस ग्रुप पोस्टर में सभी रेगिस्तान में खड़े हुए नजर आ रहे है। किंग खान ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “हम बिल्कुल उसी तरह दिख रहे हैं, जैसे राजू सर ने अपने ‘उल्लू के पट्ठों’ को इमेजिन किया था।”
डंकी का टीजर होगा 6 हिस्सों में रिलीज,अभी आया है पहला पार्ट
डंकी को राजकुमार हिरानी और गौरी खान ने निर्मित किया है, जिसका टीजर का पहला पार्ट 2 नवंबर को रिलीज किया गया था। जिसके बाद यह बात कही गई थी की यह टीजर कुल 6 ड्रॉप वीडियो में रिलीज किया जाएगा। बता दे आपको की शाहरुख खान की फिल्म डंकी इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है।