Homeखेलदिल्ली टेस्ट में भारत हुई 262 पे ऑल आउट,...

दिल्ली टेस्ट में भारत हुई 262 पे ऑल आउट, अक्षर और अश्विन ने बचाई लाज

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम 262 रनों पर ऑल आउट हो गयी। टीम इंडिया की तरफ से अक्षर पटेल और अश्विन की साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने बनाएं 262 रन और अब ऑस्ट्रेलिया टीम को सिर्फ 1 रन की बढ़त मिली है। टीम इंडिया ने जब दूसरे दिन शुरुआत की तब सभी ने यही सोचा था कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल कुछ अच्छी शुरुआत देंगे और टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बना लेगी। लेकिन इसका उलट हुआ और भारतीय टीम की शुरुआत इतनी खराब गयी की पहले सेशन में ही टीम के 4 विकेट गिर गए। पुजारा बिना खाता खोले आउट हुए तो व्ही श्रेयस अय्यर और राहुल भी कुछ ख़ास कमाल नही कर सके। यही नही कप्तान रोहित ने जरूर 32 रनों की पारी खेली लेकिन वो भी आउट हो गए जिसके बाद टीम इंडिया पर प्रेशर आ गया। विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने मिलकर एक साझेदारी बनाने की कोशिश की लेकिन फिर विराट कोहली गलत निर्णय की वजह से एलबीडब्लू आउट हो गए।

विराट कोहली जब रिव्यु लिए तो उसमे बैट और पैड एक समय ही गेंद से टकराया ऐसे में बेनिफिट ऑफ डाउट कोहली को मिलना चाहिए था लेकिन उनको आउट दे दिया गया। इसके बाद जडेजा और श्रीकर भारत भी आउट हो गए और टीम का स्कोर 140 रन पे 7 विकेट हो चुका था। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगने लगा था कि वो इसबार टीम इंडिया पर बड़ी लीड चढ़ाने में कामयाब होंगे। परंतु अक्षर पटेल और अश्विन ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया टीम की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दोनों ने 100 रनों की ऊपर की साझेदारी निभाई जिसकी बदौलत टीम इंडिया 262 रनों पर आउट हो गयी और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 1 रन की बढ़त मिली।

अक्षर पटेल ने 74 रन बनाएं तो व्ही अश्विन ने 39 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने भी 44 रनों का अहम योगदान दिया जिसकी वजह से टीम इंडिया 262 तक पहुंच सकी। अब भारतीय टीम का पहला टारगेट होगा कि ऑस्ट्रेलिया को 200 रनों के अंदर आउट करे ताकि उन्हें कम लक्ष्य मिले और भारतीय टीम चेस कर सके। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लायन ने 5 विकेट झटके और मर्फी को भी 2 विकेट मिले यानी स्पिनर्स के लिए इस पिच पर मदद है। लाइव स्कोर में ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 57 रन बना लिए है।

Latest Posts