Homeखेलकल तक नहीं थे खाने को पैसे, आज है...

कल तक नहीं थे खाने को पैसे, आज है करोड़ो की संपत्ति के मालिक, जानिए उमरान मलिक की सफलता की कहानी

भारत में अब तक कई होनहार तेज गेंदबाज आये है और अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से उन्होंने सभी का दिल जीता है। चाहे वो ज़हीर खान हो, अजीत अगरकर, जवागल श्रीनाथ, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह या कोई भी गेंदबाज सबने अपने गेंदबाजी के दम पर क्रिकेट जगत में एक ख़ास मुकाम हासिल किया है। ऐसा ही एक नाम इन दिनों खूब सुर्खियां बिटोर रहा है वो भी विकेट्स लेने की काबिलियत और अपनी तेज रफ्तार से उन्होंने सबका मन मोह लिया है। हम बात कर रहे है भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक की जिनकी रफ़्तार इतनी तेज़ है कि विपक्षी बल्लेबाज भी सोच में पड़ जाएं कि सामने से कोई गेंदबाज बोलिंग करा रहा है या कोई मशीन। उमरान ने अब तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज़ गेंद 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से फेंकी है जिसपर उनको विकेट भी मिला। अब उनका अगला टारगेट खुद का रिकॉर्ड तोड़ना है।

Trending News

कौन है उमरान मलिक?

उमरान मलिक का जन्म 22 नवंबर 1999 को हुआ था। वो जम्मू कश्मीर के बेहद ही छोटे से गांव से आते है। उमरान के पिता फल विक्रेता तो उनकी माँ हाउसवाइफ है। उमरान ने 10वी कक्षा में ही पढ़ाई छोड़ दी थी क्योंकि उनको क्रिकेटर बनना था। आँखों में सपना लिए उमरान ने गेंदबाजी की प्रैक्टिस शुरू की और अपने को रेडी किया बतौर तेज गेंदबाज। घरेलु क्रिकेट खेलते हुए उमरान को आईपीएल 2021 के लिए बुलावा आया और उन्हें सनराइज हैदराबाद ने 20 लाख रूपए में खरीद क़िया। क़िस्मत यहां उनकी पलट गयी क्योंकि उमरान को साथ मिला साउथ अफ्रीकन तेज गेंदबाज डेल स्टेन का जिनको रफ्तार का किंग कहा जाता हैं। उमरान को ऐसा तैयार किया गया कि वो खुद रफ्तार के बाज़ीगर बन गए और आईपीएल 2021 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया जिसका फलस्वरूप उन्हें आर्थिक स्थिति और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिला।

Trending News

कल तक नहीं थे पैसे आज है करोड़ो की संपत्ति के मालिक

उमरान मलिक को आईपीएल 2021 में 20 लाख रूपए में खरीदा गया और 2022 में उनकी सैलरी में बढ़ोतरी के साथ 4 करोड़ रूपए में खरीदा गया। पहले के मुकाबले उमरान करीब 28,000 डॉलर्स से लेकर 34,000 डॉलर तक कमाते थे लेकिन अब उनकी कमाई में 486 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यही वजह है कि उनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गयी कि पिछले साल उमरान गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले खिलाड़ी बन गए। उमरान को लोग जानना चाहते थे कि उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि अब लोग उनको जान गए है कि वो रफ्तार के बाजीगर तो है ही साथ ही उनमें विकेट लेने की भी काफी अच्छी क्षमता है।

Trending News

उमरान ने आईपीएल के 17 मैचों में 8.83 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 24 विकेट लिए है। व्ही उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 5 विकेट है। उमरान ने अपना अंतराष्ट्रीय डेब्यू 26 जून 2022 को टी20 क्रिकेट से किया था वो भी आयरलैंड के विरुद्ध। वही वनडे डेब्यू 25 नवंबर 2022 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ किया था। उमरान ने 8 वनडे मैचों में 13 विकेट्स लिए है और 7 टी20 में उन्होंने 9 विकेट लिया है। उमरान की फैमिली की बात करे तो इतना पैसा आने के बाद भी वो बेहद ही साधारण जीवन जीते है और उनके पिटा आज भी फल विक्रेता का काम करते है।

Trending News

Latest Posts