भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश से दिल देहला देने वाली घटना सामने आयी है, जहाँ एक इमारत में ज़बरदस्त ब्लास्ट हुआ और उसमे करीब 11 लोगों की मौत और 70 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे है। ये हादसा इतना भयावह था कि अब तक राहत बचाव कार्य जारी है और बताया जा रहा है कि मलबे में कई उर लोगों के दबे होने की आशंका है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, स्थानीय अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को ढाका के भीड़भाड़ वाले जगह में ये ब्लास्ट बाजार इलाके में हुआ है। अधिकारी ने बताया कि विस्फोट का कारण का तो पता नही लेकिन शुरुआती जांच में किसी गैस सिलिंडर या फिर तार का शार्ट सिर्किट बताया जा रहा है। ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बचाव अभियान जारी है।
बांग्लादेश स्थानीय मीडिया ने इसबात पर पूरा विवरण देते हुए बताया कि, विस्फोट के बाद पांच दमकल गाड़ियों को भेजा गया है और अभी भी राहत कार्य जारी है। यह हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ था और सभी घायलों का इलाज के लिए ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। वहां उनका ट्रीटमेंट जारी है और काफी लोगों को मामूली चोट आयी तो उन्हें प्राथमिक जाँच कर घर भेज दिया गया। लेकिन ज्यादा घायल लोगों का इलाज जारी है और उनको अस्पताल में भर्ती किया गया है। लोकल पुलिस इंचार्ज ने बताया कि सभी का अस्पताल की आपातकालीन इकाई में इलाज चल रहा है। इमारत के निचले तल पर सैनिटरी उत्पादों के लिए कई स्टोर हैं और इसके बगल में BRAC बैंक की एक शाखा स्थित है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट से सड़क के विपरीत दिशा में खड़ी एक बस को भी नुकसान पहुंचा है। वहां काफी लोग खड़े और कई लोगों को काफी चोटे आयी हैं। इस हादसे में मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बांग्लादेश में हुए इस विस्फोट पर भारत की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आयी है और इस हादसे पर दुःख जताया है। फिलहाल मामलें की जांच जारी है और जल्द ही बांग्लादेश पुलिस की तरफ से बयान जारी होगा कि इतना भयावह विस्फोट कैसे हुआ।