Homeराजनीतिराहुल गांधी के बड़बोलेपन की वजह से क्या एक...

राहुल गांधी के बड़बोलेपन की वजह से क्या एक बार फिर होगा कांग्रेस को नुकसान, जानिये पर्दे के पीछे की कहानी

कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के युवराज कहे जाने वाले राहुल गांधी इन दिनों काफी मुसीबत में घिरते जा रहे है। जहाँ पिछले 6 दिनों से सदन में सिर्फ राहुल गांधी का ब्रिटेन में दिया हुआ बयान ही गूँज रहा है तो वही कांग्रेस सिर्फ डिफेंसिव मोड पर काम करना चाहती है। दरहसल, 28 फरवरी को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में ब्रिटिश सांसदों की कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने देश के खिलाफ विवादित बयान देते हुए खुद के लिए मुसीबत खड़ी करदी है। राहुल गांधी ने वहां ये बयान दिया कि दुनिया का सबसे बड़े देश का लोकतंत्र समाप्त हो रहा है और लोकतंत्र की सुरक्षा करने वाले देश यूरोप और अमेरिका जैसे देश शांत बैठे है। कोई भी इस मुद्दे पर कुछ बोलना नही चाहता। राहुल गांधी यही नही रुके और ये कहकर और ज्यादा घिर गए कि भारत में न्यायपालिका से लेकर प्रेस, केंद्रीय एजेंसियां सभी लोग बीजेपी और आरएसएस के इशारे पर काम कर रही हैं। राहुल गांधी का ये बयान बाहर आते ही तहलका मच गया और बीजेपी समेत कुछ राजनीतिक संगठनों और दलों ने इसे भारत का अपमान बता दिया। इसपर संसद से लेकर सड़क तक जमकर तमाशा हुआ और अब बीजेपी इसबात को साफ़ कर दी है कि जबतक कांग्रेस सांसद राहुल गांधी देश से माफ़ी नही मांगेगे तब तक ये आवाज रुकेगी नही।

अब सवाल ये उठता है कि क्या बीजेपी को राहुल गांधी के इस बड़बोलेपन से फायदा पहुंचेगा। कल टीएमसी सांसद ने भी ये कहकर किनारा कर लिया कि राहुल गांधी का बयान निजी है और बीजेपी इसबात पर कोई कसर नही छोड़ेगी, ऐसे में हम गठबंधन के बारे में अभी कुछ सोच नही सकते है। यानी बड़े राजनीतिक दल भी कांग्रेस के साथ हाथ नही मिलाना चाहते। अब ऐसे में कांग्रेस को नुकसान तो होगा आगामी चुनावों में और बीजेपी के बड़े नेताओं ने साफ़ कर दिया जो देश विरोधी बात करेगा उसपर कोई रियात नही भरती जायेगी।

Aaj Tak

इसका मतलब आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भी कांग्रेस को नुकसान पक्का माना जा रहा है। अगर राहुल गांधी इसी तरह अपने बयान देते रहेंगे तो कांग्रेस को हर चुनाव में दिक्कत हो सकती है। पूर्वोत्तर में हुए पिछले महीने चुनावों में बीजेपी को एकबार फिर सरकार बनाने का मौका मिला इसका प्रमुख कारण उनके द्वारा किये गए विकास और कांग्रेस की नेगेटिव इमेज जो बार बार चुनावों से पहले बन ही जाती हैं। फिलहाल बीजेपी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से माफ़ी की उम्मीद कर रही है और चाहा रही है कि इस मुद्दे पर कांग्रेस पूरी तरह बैकफुट पर आ जाएं।

Latest Posts