Homeदिलचस्पइस राज्य की पुलिस के कार्यरत है मोहम्मद जफर,...

इस राज्य की पुलिस के कार्यरत है मोहम्मद जफर, गरीब बच्चों को दे रहे है फ्री में शिक्षा

पुलिस का नाम सुनके लोगो के मन में एक अलग ही छवि लोगो के मन में आती है। हर कोई सरकार के इस विभाग को काफी नकारात्मक रूप में देखा जाता है। लेकिन इसी विभाग से कभी कभी ऐसी खबरे सुनने को मिल जाती है लोगो को पूरी तरह से हैरना कर देती है। बहुत बार इस पुलिस विभाग में काम कर रहे पुलिस कर्मचारी अपनी दरियादिली से लोगो को अपना दीवाना बना देते है। हालाकि, पुलिस विभाग में कुछ ऐसे लोग है जिन्होंने ने लोगो के मन में एक नकरात्मक धारणा बना दी है। कहते है ना एक गन्दी मछली पूरे तालाब को गन्दा कर देती है। ऐसा ही कुछ इस विभाग में भी है। जहा कुछ लोगो की वजह से सब को बदनाम होना पड़ता है। बता दे आपको कि इस पुलिस कर्मचारी के काम की चर्चा हर तरह काफी जोरो शोरो से हो रही है।

इस राज्य की पुलिस में कार्यक्रत है ये पुलिस कर्मचारी

Gyan Sankha

सोशल मीडिया पर जिस शख्स के बारे में चर्चा हो रही है वह भारत के उत्तर प्रदेश राज्य की पुलिस में एक सिपाही है। इस सिपाही का नाम मोहम्मद जफर है। मोहम्मद जफर पुलिस की ड्यूटी करने के साथ ही गरीब बच्चों को फ्री में शिक्षा दे रहे है। पुलिस में कार्यरत मोहम्मद जफर अपनी ड्यूटी करने के बाद जब घर लौटते है तब वह अपने मोहल्ले के बच्चो को फ्री में ट्यूशन पड़ते है। बता दे आपको कि वह दसवीं तक बच्चो को मुफ्त में शिक्षा प्रदान कर रहे है।

इस तरह से आया मन में ये विचार

Gyan Sankha

मोहम्मद जफर उत्तर प्रदेश के चचरी थाने में सिपाही के पद पर तैनात है। ड्यूटी पूरी होने के बाद घर आकर अपने मोहल्ले के बच्चो को फ्री शिक्षा देते है। अभी तक उन्होंने ने तकरीबन 100 बच्चो को मुफ्त में शिक्षा दी है। मोहम्मद जफर ने बताया जब उनकी नौकरी लगी तो वह इस मोहले में रहने लगे। लेकिन उन्होंने ने इस मोहल्ले में पढ़ाई की अच्छी व्यवस्था न देखकर यहां के बच्चो को पढ़ाना शुरू कर दिया। वह एक मिसाल दूसरे पुलिस वालो को पेश कर रहे है।

Latest Posts