Homeभारतएयर इंडिया फ्लाइट में हुए पेशाब कांड की जांच...

एयर इंडिया फ्लाइट में हुए पेशाब कांड की जांच के बाद अब एयर इंडिया ने आरोपी शंकर मिश्रा के लिए कही है ये बात, यहां पढ़े पूरी खबर

एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब कांड ने हर किसी को हिला कर रख दिया था। नशे की हालत में आरोपी शंकर मिश्रा एक लेडी पर पी कर दी थी। जिसके बाद ये पूरा मामला काफी तेजी से वायरल हुआ था। पीड़ित महिला ने शंकर मिश्रा पर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग करी थी। बात दे आपको कि मुंबई के रहने वाले शंकर मिश्रा जो कि 34 साल के है। इस मामले की जांच करते हुए एअर इंडिया ने बताया है कि आरोपी शंकर मिश्रा इतने नशे में नही थे। नाही उन्हे काफी ज्यादा शराब पीने के लिए दी गई थीं। इस जांच के बारे में खुद एयर इंडिया एयरलाइन ने खुद बात बताई है। एयर इंडिया का मानना है कि उन्हें नही लगा था कि शंकर मिश्रा फ्लाइट में किसी भी तरह की प्रोब्लम क्रिएट करेंगे। इसके साथ ही एयरलाइन ने अपनी गलती मानते हुए इस बात को माना है कि उन्होंने ने सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट नियमों के मुताबिक इस घटना को सही ढंग से कैटेगराइज नहीं किया था। लेकिन अब एयरलाइन ने अपने सभी मौजूद क्रू मेंबर और ग्राउंड स्टाफ को साफ तौर पर कहा है गया है कि फ्यूचर में ऐसी कोई भी गलती नही होनी चाहिए। सीएआर के सभी नियमों को कड़ी तरह से लागू करना है।

पेशाब कांड की जांच के बाद और इंडिया एअरलाइन ने ये भी बताया है कि केबिन क्रू और ग्राउंड स्टाफ की काउंसलिंग हो चुकी है। अब वे सब अपनी ड्यूटी पर लौट आए हैं। इसके साथ ही एयर इंडिया ने अपनी जांच की वजह से चार एयर इंडिया के केबिन क्रू मेंबर्स सदस्यों और एक पायलट को डी-रोस्ट कर दिया था। इस पेशाब कांड में पीड़ित महिला ने बताया था कि उसे करीब दो घंटे तक उसी गंदी सीट पर बैठाया गया था। महिला के सीट बदलने की बात पर भी एयर इंडिया के मेंबर ने कोई सीट अवेलेबल न होने की बात कही थी।

Times Now

महिला ने अपनी सीट न चेंज करने की बात बाद में एयर इंडिया के चालक दल से करी थी। जिन्होंने ने मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला की सीट को बदलवाया था और उनके कपड़े चेंज करने के लिए नए कपड़े भी दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने ने उनके समान को भी साफ करने में मदद करी थी। इसके साथ ही एअर इंडिया ने अपनी जांच में इस बात को भी बताया है कि जब चालक दल ने आरोपी से बात करी तो उसने शुरुआत में काफी अच्छी तरह से बात करी थी। और पूछताछ में पूरा सहयोग भी किया था।

डीजीसीए ने दिया दंड

एयर इंडिया में हुए इस घटना पर भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेश्यालय ने इस पूरी घटना को संज्ञान में लेते हुए। एयर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना लगाया था। इसके साथ ही फ्लाइट सर्विस डायरेक्टर पर भी 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। तो वही, डीजीसीए ने पायलट-इन-कमांड के लाइसेंस को भी तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है।

Latest Posts