उत्तर प्रदेश में स्थित बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री इन दिनो मीडिया में काफी सुर्खियों में बने हुए है। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने ने संगम मेले में जाकर हिंदूवादी बयान दिया था। जिसके बाद सियासत पूरी तरह से गरमा गई थी। कई कांग्रेस नेताओं ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मिर्च खोल दिया था। लेकिन अब हाल ही में बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। प्रायगराज में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। प्रयागराज में ये एफआईआर कौंधियारा थाने में दर्ज कराई गई है। इस एफआईआर में अजय मोहन कुशवाहा नाम के एक युवक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज करी है। इस युवक ने सोशल मीडिया के जरिए बागेश्वर धाम के महंत ध्रीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी थी।
बता दे आपको कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इस युवक ने ना केवल उन्हे जान से मारने की धमकी दी बल्कि साथ में अभद्र भाषा में धीरेंद्र शास्त्री पर कॉमेंट भी किए है। इस वीडियो के बारे में वीएचपी के कई कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन में जाकर ये शिकायत दर्ज करवाई है। इन्ही विश्व हिंदू परिषद के साथ के कार्यकर्ताओं के आधार पर पुलिस ने करवाई शुरू कर दी है। बता दे आपको कि अभी तक ये युवक गिरफतार नही हो सका है। गिरफ्तार होते ही इस मामले की जांच शुरू हो जाएंगी।
इस वज़ह से मीडिया में पॉपुलर हुए धीरेन्द्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री मीडिया में चर्चा में तब आए जब उन पर पुलिस ने करवाई करी। ये करवाई नागपुर के एक संस्था ने उनके ऊपर करवाई थीम इस संस्था ने धीरेंद्र सहस्त्री पर आरोप लगाया था कि वह लोगो के बीच में अंध–विश्वास फैला रहे है। लेकिन जब पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच करी तो पता चला कि वह पूरी तरह से निर्दोष है। जिसके बाद उन्होंने ने कई समाचार एजेंसियों को इंटरव्यू दिए। तो वही, अब वह अपने हिंदुत्ववादी बयानों को लेकर मीडिया में सुर्खियो में बने रहते है। हाल ही में उन्होंने ने प्रयागराज में संगम मेले में हिंदू धर्म को बढ़ावा देने के बारे में बात करी थी।