दुनिया में हर तरह के लोग होते कुछ अच्छे तो कुछ बुरे। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते है जिनकी बात अगर की जाए तो इंसानियत भी शर्मसार हो जाएं। ऐसा ही शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां एक माता-पिता ने ऐसी हरकत कर दी कि हर कोई रह गया दंग। इजरायल के तेल अवीव स्थित बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हैरतअंगेज मामला सामने आया जिससे एयरपोर्ट स्टाफ पूरी तरह हक्का-बक्का रह गया। दरअसल, एक कपल ने एयरपोर्ट के चेकिंग काउंटर पर अपने नवजात बच्चे को जानबूझकर छोड़कर चला गया। वजह ये थी कि कपल को अपनी फ्लाइट में देरी हो रही थी तभी उन्होंने बच्चे को चेक-इन डेस्क पर रखा और वहां से चले गए। बच्चा चेकइन काउंटर पर रोता रहा तभी कर्मचारियों ने बच्चे को अपने पास रखा और सुरक्षा टीम को इस मामले की जानकारी दी।
CNN ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ये कपल अपने बच्चे के साथ तेल अवीव से ब्रसेल्स ट्रैवल करने जा रहा फ। कपल को Ryanair एयरलाइंस से बेल्जियम से उड़ान भरनी थी। जैसे ही वो चेक इन काउंटर पहुंचे तो उनको पता चला कि बच्चे का भी टिकट लेना होगा। इतनी सी बात पर कपल की एयरपोर्ट स्टाफ से बहस शुरू हो गयी। जब मामला बिगड़ने लगा तो कपल ने साफ़ इनकार कर दिया कि हम बच्चे का टिकट नही देंगे और उसवक्त फ्लाइट का वक़्त छूट रहा था। कपल में बिना कुछ सोचे समझे बच्चे चेक इन काउंटर पर छोड़ा और वहां से फ्लाइट की तरफ भाग गए।
सुरक्षा एजेंसी को कुछ पता चलता इससे पहले ही फ्लाइट कपल को लेकर टेकऑफ़ कर की। मामले की जानकार Ryanair एयरलाइन्स ने एयरपोर्ट स्टाफ को दे दी। उन्होंने स्थानीय मीडिया को भी बात बताई कि ऐसा कोई कैसे कर सकता है कि अपने छोटे से नवजात बच्चे को एयरपोर्ट पर छोड़कर भाग जाएं। फिलहाल हम स्टाफ को इस बात की जानकारी दे दी है और वो माता पिता को ढूंढ रहे है। व्ही इसवक्त बच्चा एयरलाइन्स की टीम के पास है क्योंकि वो बेहद छोटा बच्चा है ऐसे में उसको देखरेख की जरूरत है। मामले की जांच पुलिस भी करेगी और पता करेगी कि ऐसा क्यों किया बच्चे के माँ बाप ने।