Homeअध्यात्मनेपाल से अयोध्या पहुंची ऐतिहासिक शालिग्राम शिलाएं, 6 करोड़...

नेपाल से अयोध्या पहुंची ऐतिहासिक शालिग्राम शिलाएं, 6 करोड़ साल पुरानी शिलाओं को देखने उमड़ा लोगों का हुजूम

भगवान ‘राम की नगरी’ अयोध्या में जब से भव्य श्री राम मंदिर का कार्य शुरू हुआ है, तब से लेकर अबतक लोगों के अंदर जोश दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर का कार्य तेज़ी से प्रगति की ओर बढ़ रहा है। अब इसी शुभ कार्य में एक और ऐतिहासिक धरोहर जुड़ गया है। नेपाल से मंगाई गयी पवित्र शालिग्राम शिलाएं अब भगवान ‘राम की नगरी’ अयोध्या पहुंच चुकी है। इन शिलाओं का स्वागत करने के लिए सुबह से साधू संत और स्थानीय लोग इंतज़ार कर रहे है। करीब 6 करोड़ साल पुरानी दोनों विशाल शालिग्राम शिलाएं नेपाल के पोखरा की गंडकी नदी से निकली है। इन शिलाओं को पूरी सुरक्षा के साथ बुधवार देर रात अयोध्या लाया गया। पहले इन शिलाओं की संत द्वारा पूजा की जायेगी उसके बाद इन्हें मंदिर में भेंट किया जायेगा। ऐसे में रात होने की वजह से दोनों शिलाएं हाईवे के निकट रामसेवकपुरम के मैदान में खड़ा कर दिया गया। नेपाल से आयी दोनों शालिग्राम शिलाएं ट्रकों से आयी थी।

2 फ़रवरी यानी गुरुवार के दिन इनकी पूजा-अर्चना करते हुए इन्हें श्री राम जन्मभूमि मंदिर को सौंप दिया जायेगा। ऐसे में पवित्र शालिग्राम शिलाएं देखने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ सकती है। आपको बता दे कि, नेपाल की पोखरा नदी का अपना एक ऐतिहासिक महत्व है वहां की गंडकी नदी से पायी गयी पवित्र शालिग्राम शिलाएं करीब 6 करोड़ साल पुरानी है। अगर इसके वजन की बात करें तो 1 का वजन करीब 26 तन तो दूसरी का 14 तन है। प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदश के मुख्यमंत्री के प्रयासों के बाद इन पवित्र शिलाओं को अलग-अलग ट्रकों से नेपाल से अयोध्या लाया गया। यहां आते ही लोगो ने फूलों की बारिश करते हुए जोरदार स्वागत किया, कई स्थानीय लोगो ने ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगाएं।

Zee News

अब गुरुवार को इन्हें मंदिर सौंप दिया जायेगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, मंदिर का काम तेज़ी से चल रहा है और उम्मीद की जा रही है की अगले साल मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के लिए गर्भ ग्रह खोल दिया जायेगा। इसके साथ मंदिर में लोग दर्शन कर सकेंगे तो व्ही दिसंबर 2024 तक भव्य श्री राम मंदिर पूरी तरह बनकर तैयार हो सकता है।

Latest Posts