Homeटेक्नोलॉजीये पोर्टेबल एसी देगा आपको गर्मी से राहत, कम...

ये पोर्टेबल एसी देगा आपको गर्मी से राहत, कम कीमत में बिजली बचाने का सुनहरा मौका

भारत में महीने से गर्मी शुरू हो जाती है और मौसम अब करवट ले रहा है। दिन ब दिन उत्तर भारत समेत पूरे देश में गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है। ऐसे में लोग ठंडे पानी और ठंडी हवा के लिए अपने घरों में इंतज़ाम कर रहे है। क्योंकि इस बात से हम इनकार नही कर सकते कि गर्मी जब भारत में पड़ती है तो घरों का तापमान समेत लोगो को भी बेहाल कर देती हैं। ऐसे में एसी से ज्यादा अच्छा विकल्प और नही होता गर्मी भगाने का, लेकिन फिर आ जाती है बात की गर्मी में एसी के बिल को कौन संभालेगा। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि एक ऐसे ही एयर कंडीशनर के बारे में जो हर चीज़ में बेस्ट है। मार्केट में तो सब तरह एसी उपलब्ध है चाहें वो स्प्लिट हो या विंडो एसी हो या फिर पोर्टेबल एसी सब तरह के विकल्प मार्केट में मौजूद है। पर आज हम आपको पोर्टेबल एसी के बारे में बताएंगे जो कम कीमत में कहि भी फिट हो सकता है।

पोर्टेबल एसी के फ़ायदे

पोर्टेबल एसी हर मायने में काफी बेहतर होता है क्योंकि ये कहि भी आसानी से एडजस्ट हो सकता है। इसका डिज़ाइन बिल्कुल कूलर जैसा ही होता है ताकि आप एक कमरे से दूसरे कमरे इसको लेकर जा सके। इसके साथ ही पोर्टेबल एसी सिंगल यूनिट में आते है, जिससे इसको शिफ्ट करने में कोई परेशानी न हो। परंतु बड़े कमरों ले लिए ये उतना असरदार नही होता ये ज्यादातर वो लोग खरीदते है जो स्टूडेंट्स होते है या फिर दूसरे शहर नौकरी करने गए हो।

Times Bull

कितने में आ जाता है पोर्टेबल एसी

पोर्टेबल एसी की कीमत मार्केट में 25 हज़ार से लेकर 35 हज़ार तक आती है। ये 5 स्टार रेटिंग के साथ आते हैं यानी जो नॉर्मल एसी 5 स्टार वाले होते है उससे करीब 10 से 15 हज़ार कम दाम में ये उपलब्ध है। पोर्टेबल एसी इंस्टालेशन करने के लिए आपको अपनी जेब ढीली नही करनी पड़ेगी क्योंकि ये आप खुद भी कर सकते है या फिर जो भी इसके कस्टमर सर्विस वाले होते है वो भी इसको आसानी से फिट कर सकते है। हां एक बात जरुरी है कि ई कॉमर्स साईट पर ये ज्यादा सस्ता मिलता है और वहां आपको कई विकल्प भी मिल सकते है।

Latest Posts