Homeदिलचस्पऑनलाइन गेम खेलते हुआ प्यार, अब बॉयफ्रेंड से मिलने...

ऑनलाइन गेम खेलते हुआ प्यार, अब बॉयफ्रेंड से मिलने की दीवानगी के चक्कर में नाबालिग छात्रा ने कर दिया….

आपने ये कहावत तो सुनी होगी “ये इश्क़ नहीं आसान एक आग का दरिया है और डूब के जाना है”। वैसे ये कहावत हर जगह फिट नही होती लेकिन आज जो हम आपको स्टोरी बताने जा रहे है उसमे जरूर फिट होगी।

ऑनलाइन गेम एक ऐसी लत जिसके पीछे कई युवाओं ने ऐसे कदम उठाएं की हर कोई दंग रह गया। ऐसा ही एक केस बरेली से आया जहाँ एक नाबालिग छात्रा को ऑनलाइन गेम के जरिये प्यार हुआ और फिर उसने ऐसा अपने प्यार से मिलने की दीवानगी के चक्कर में 2400 किलोमीटर की दूरी तय कर बॉयफ्रेंड के पास जा पहुंची। युवाओं के बीच कितना लोकप्रिय है ये तो सभी जानते हैं। खबरों के मुताबिक, बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 21 साल के युवक से मिलने उसका प्यार जोकि दसवीं की छात्रा है वो देश के अंतिम छोर अंडमान निकोबार से बरेली पहुंची जिसकी दूरी करीब 2400 किलोमीटर है। अंडमान पुलिस कई दिनों से बरेली में रुककर नाबालिग लड़की का इंतज़ार कर रही थी तो आख़िरकार पुलिस ने मोबाइल फोन ट्रेसिंग के जरिये दोनों प्रेमी युगल को दबोच लिया।

Collections of hdq

बरेली के एसपी (देहात) राजकुमार अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, अंडमान निकोबार से पुलिस टीम बरेली आई थी और कई दिनों से गश्त कर रही थी। जब हम्हे ये बात पता चली तो हम्हे भी यकीन नही हुआ लेकिन एविडेंस के साथ आयी अंडमान निकोबार की पुलिस की पूरी मदद की गयी। एसपी ने ये भी बताया कि ये चक्कर ऑनलाइन गेम का है। युवती नाबालिग है उसको बरेली के लड़के प्यार हुआ और फिर जब दोनों ने मिलने का सोचा तो लड़की ने पहल करते हुए अंडमान निकोबार से भागकर बरेली आ गयी।

अंडमान निकोबार पुलिस तीन दिनों से लड़की का मोबाईल ट्रेस करते हुए ढूंढने की कोशिश कर रही है। जब उनको ये बात पता चली कि लड़की बरेली के नज़दीक है तो बरेली पुलिस और अंडमान निकोबार पुलिस ने मिलकर सेटअप रेडी किया और आखिरकार उन्हें कामयाबी मिल गयी। अब दसवी की छात्रा और 21 साल के लड़के से पूछताछ जारी है और जैसे ही इन्क्वारी पूरी होगी अंडमान पुलिस लड़की को अपने साथ ले जायेगी वापिस। दोनों युवक-युवती अलग धर्मो के है इसलिए उनकी पहचान सुरक्षा कारणों की वजह से छुपाई गयी है।

Latest Posts