दुनिया में सोशल मीडिया का काफी महत्व है क्योंकि यही से आप अपना संदेश लोगों तक पहुंचा सकते हैं। इस सोशल मीडिया के ज़माने में ट्विटर सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। नेता से लेकर अभिनेता तक आम इंसान से लेकर ख़ास इंसान तक सब बस ट्विटर जरूर इस्तेमाल करते है। अब ट्विटर अपने यूज़र्स के लिए एक धमाकेदार फीचर लेकर आ गया है। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का ये फीचर के बारे में सुनते ही आप भी ख़ुशी से उछल पड़ेंगे।
दरअसल, ट्विटर ने अपने आईओएस यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर एड किया है जो आपको काफी पसंद आयेगा। ये ट्वीट्स पर बुकमार्क काउंट का एक नया फीचर है, जिसके जरिए अब यूजर्स आसानी से पता लगा पाएंगे कि उनके ट्वीट्स पर कितने बुकमार्क काउंट हैं।
ट्विटर बुकमार्क्स काउंट फीचर
ट्विटर कंपनी ने अपने ट्विटर सपोर्ट अकाउंट से ट्वीट करते हुए इस नए फीचर की जानकारी अपने सभी यूज़र्स को दी। इस ट्वीट में कंपनी ने लिखा कि, हम अक्सर ट्वीट्स को बाद में दुबारा देखने के लिए या सेव रखने के लिए बुकमार्क पसंद करते हैं। आज से आईओएस यूज़र्स देख सकेंगे की उनके ट्वीट पर कितने बुकमार्क काउंट हुए है। इसके तुरंत बाद कंपनी की तरफ से एक और ट्वीट किया गया कि “उन्होंने ये साफ़ कर दिया कि किसी भी यूजर को चिंता करने की जरुरत नही है, बुकमार्क अभी भी निजी है। हम यह कभी नही शो करेंगे कि किन खातों ने अपने बुकमार्क में ट्वीट जोड़ा है, आपकी प्राइवेसी हमारे लिए सर्वोपरि है।
इसके बाद कंपनी ने इस फीचर की पूरी जानकारी सपोर्ट पेज पर दे दी है। आपको बता दें, कि 2023 की शुरुआत में ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने ये जानकारी देते हुए कहा था कि वो अपने यूजर्स को आसानी से ट्वीट्स को बुकमार्क करने की अनुमति वाला फीचर जारी कर सकता है। अब आज से आईओएस यूज़र्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है। फिलहाल ट्वीटर ने इसबात पर पूरा जोर दिया है कि यूज़र्स की निजिता पर किसी भी तरह का समझौता नही होगा और यूज़र्स की प्राइवेसी अभी भी पूरी तरह गोपनीय रहेगी। इसके साथ ही आईफोन यूज़र्स भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है।