Homeखेलविशाखापटनम में मौसम कहि बिगाड़ न दे खेल, बारिश...

विशाखापटनम में मौसम कहि बिगाड़ न दे खेल, बारिश की वजह से मैदान हुआ फुल कवर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज का दूसरा वनडे विशाखापटनम में होना हैं। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है लेकिन वो चाहेगी कि दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर आखिरी वनडे में कुछ बेंच पर बैठे खिलाड़ियों का टेस्ट ले सके। क्योंकि वर्ल्डकप 2023 नज़दीक है और भारतीय टीम जानती है कि यही मौका है आखिरी जिससे वो भुनाने की कोशिश करेगी। लेकिन मैच से 24 घंटे पहले फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। विशाखापटनम में शुक्रवार रात से हल्की बारिश हो रही है और शनिवार को तो हालत बद से बदतर हो गए क्योंकि बारिश की वजह से पूरा मैदान गीला हो गया है और अभी मैदान गीला होने की वजह से पूरा कवर कर दिया गया है। विशाखापटनम में 24 घंटे से झमाझम बारिश हो रही है और फैंस के लिए ये बुरी खबर आयी है कि मैच वाले दिन भी बारिश होगी।

मौसम विभाग के अनुसार, विशाखापटनम में रविवार को भी बारिश होगी और बारिश की संभावना 80 फीसदी बताई जा रही है और बादल भी 79 फीसदी छायें रहेंगे। यानी बारिश की वजह से मैच कुछ ओवरों का लॉस हो सकता है इसलिए टॉस काफी अहम होगा और जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है क्योंकि डकवर्थ ल्युस इस गेम में जरूर आ सकता है। रोहित शर्मा दूसरे वनडे में वापसी कर रहे है और उनके लिए बतौर ओपनर ईशान किशन शायद बाहर होंगे क्योंकि उन्होंने हाल ही में कुछ ख़ास प्रदर्शन नही किया हैं। आपको बता दे, टीम इंडिया ने पहले वनडे में 5 विकेट से जीत दर्ज कर लिया और इस जीत में केएल राहुल, जडेजा। और भारतीय गेंदबाज चमके इसलिए टीम इंडिया दूसरे मैच में बहु अपनी फॉर्म जारी रखना चाहती हैं।

फैंस और भारतीय टीम समेत ऑस्ट्रेलिया भी चाहेगी की दूसरा वनडे पूरा हो। दूसरे वनडे में शनिवार को दोनों टीमें प्रैक्टिस करने नही आ पायी। मौसम विभाग ने ये भी बताया कि रविवार को शाम को तेज बारिश की आशंका जताई गयी हैं। शाम 4 से लेकर 6 बजे मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गयी है इसलिए दोनों टीमें डकवर्थ ल्युस को भी ध्यान में रखते हुए पूरे गेम को चलाएगी। उम्मीद करते है कि कल विशाखापटनम में पूरा मैच हो फैंस को भी एक शानदार खेल देखने को मिले।

Latest Posts