आईसीसी वर्ल्ड कप को लेकर हर दिन आ रहे खिलाड़ियों के बयान चर्चा का विषय बने हुए है। तो वह एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी अपने नए बयान को लेकर चर्चा में है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 भारत न्यूजीलैंड 21वा मैच था। जिसे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला एचपीसीए स्टेडियम में खेला गया था। बताते चले की भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में पांच विकेट झटक कर भारत की जीत दिलाई है। जिसके साथ उनका कहना है की अगर टीम सफलता हासिल कर रही है तो उन्हें बाहर बैठने में कोई परेशानी नहीं होगी। अभी तक हुए वर्ल्ड कप के सारे मैचों में भारत ने अपनी ही जीत दर्ज करी है। जिसके साथ ही शमी को पहली बार अंतिम 11 में मौका भी मिला है। भारतीय टीम में मोहम्मद शमी को टीम में शामिल ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के कारण किया गया है।
वापसी के लिए चाहिए आत्मविश्वास
आपको बताते चले की हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में चोटील होने के बाद हार्दिक पांड्या की जगह रिप्लेस हुए मोहम्मद शमी ने 54 रन देकर करियर में तीसरी बार पांच विकेट अपने नाम किए है। जिसके साथ ही वह मैन ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम कर बैठे हैं। भारत न्यूज़ीलैंड मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत 273 रन बनाकर 274 रन बनाए का लक्ष्य दिया था। साथ ही मोहम्मद शमी ने कहा है की टीम में लंबे समय के बाद वापसी करने पर आत्मविश्वास हासिल करने की जरूरत होती है। तो वही न्यूजीलैंड के इस मैच ने उनके आत्मविश्वास को जगह दिया है।
जीत हासिल कर पहले स्थान पर भारत
मोहम्मद शमी से पूछे गई इंटरव्यू में उन्होंने ने बताया है की अगर टीम अच्छा कर रही हो तो बाहर बैठना मुश्किल काम नहीं है। लगातार अपनी पांचवी जीत हासिल करने के बाद भारत अब अंकतालिका में पहले स्थान पर अपना कब्जा जमा चुकी हैं। तो वही पहले स्थान पर न्यूज़ीलैंड अब भारत से हार का स्वाद चख दुसरे स्थान पर आ गई है। भारत की लगातार हो रही जीत का कारण भारतीय टीम में मौजूद तेज गेंदबाजों की वजह से जो रही है।