मुकेश भट्ट बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर्स में से एक है। मुकेश भट्ट के द्वारा बनाई गई अब तक ज्यादातर फिल्में सिनेमघरो में हिट, सुपरहिट साबित हुई है। मुकेश भट्ट की आशिकी, आशिकी 2 मूवी दोनो ने सिनेमाघरों पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। जिसके बाद उनकी फिल्म आशिकी 3 आने की चर्चा हुई। इस फिल्म के बारे में इंटरनेट और डिजिटल मीडिया पर लगातार कई शोर हुए हैं। कभी आशिकी 3 की शूटिंग शुरू होने की अक्सर ही अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। अब इन्ही अफवाहों के बारे में एक बार फिर से फिल्ममेकर मुकेश भट्ट ने अपना स्पष्टीकरण लोगो को दिया है। मुकेश भट्ट ने हाल ही में एक बयान जारी करके आशिकी 3 मूवी को लेकर यह अहम बात कही है। बता दे आपको की इस मूवी में इस बार बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे कार्तिक आर्यन को कास्ट किया जाना है।
मुकेश भट्ट ने कही आशिकी 3 फिल्म को लेकर यह बात
हाल ही में फिल्ममेकर मुकेश भट्ट ने आशिकी 3 को लेकर एक स्पष्टीकरण दिया है। मुकेश भट्ट ने कहा है कि मेरे मुताबिक अभी इस फिल्म को लेकर महज अफवाह ही है। हालांकि, अभी इस फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर बातें चल रही है। आगे उन्होंने ने बताया है की “अनुराग अभी एक दूसरी फिल्म पर काम कर रहे है। जिसके बाद फिल्म की स्क्रिप्ट, लिखेंगे और तब मैं देखूंगा की फिल्म की स्क्रिप्ट कैसी है। और पसंद आती है या नही, ये बात बाद में तय होगी। तो वही, कार्तिक आर्यन को भी फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आना भी जरूरी है।
आगे कही मुकेश भट्ट ने यह बात
मुकेश भट्ट ने कहा है कि आशिकी 3 फिल्म के बारे में अफ़वाहों का बाजार बहुत ही ज्यादा गर्म है। और इस बता कि घोषणा जल्द होना काफी गलत हुआ है। हमारी तरफ से इस फिल्म की घोषणा को लेकर काफी बड़ी गलती हुई है। हर दूसरे तीसरे दिन कोई न कोई खबर आशिकी 3 को लेकर आती ही रहती है। इस वजह से मुकेश भट्ट ने यह बात बताई है कि अभी तक कुछ भी इस फिल्म को लेकर तय नहीं हुआ है।