आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का कल 15वां मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हुआ था। यह मुकाबला साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच में था। इस वनडे में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। हालांकि, बारिश होने की वजह से दोनो टीम के 7 7 ओवर काम कर दिए गए थे और मुकाबला देर से शुरू हो सका था। बता दे आपको की दोनो ही टीम अपना तीसरा मुकबला खेलने के लिए मैदान में उतरी थी। और इस मुकाबले में नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका टीम को करारी शाखा का सामना करवा दिया है। नीदरलैंड क्रिकेट टीम से पहले हुए साउथ अफ्रीका के दोनों मुकाबले में साउथ अफ्रीका को ही जीत हासिल हुई थी। हालांकि, नीदरलैंड टीम ने अपने साल 2022 के इतिहास को वापस से दोहराया है। जिसकी उम्मीद लोगो ने उससे करी भी थी।
शुरुआत नही थी अच्छी, पर साउथ अफ्रीका पर करी अपनी जीत हासिल, खोला वर्ल्ड कप 2023 में अपना खाता
नीदरलैंड क्रिकेट टीम धर्मशाला में पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई थी। और उनकी टीम के आधे खिलाड़ी 82 रन पर ही पवेलियन पहुंच गए थे। और उसके बाद टीम के कप्तान एडवर्ड्स ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को एक सेफ स्कोर पर पहुंचा दिया। चार्ल्स एडवर्ड्स ने अपनी टीम के लिए 78 रन की नाबाद पारी खेली। तो वही, नीदरलैंड के खिलाड़ी वन डर मर्वे ने 29 और आर्यन दत्त ने नौ गेंद में 23 रन बनाए। नीदरलैंड ने 246 रन बनने का टारगेट साउथ अफ्रीका की टीम को दिया।
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने किया सही प्रदर्शन, बल्लेबाज रहे थोड़े असफल
साउथ अफ्रीका की टीम को मिले टारगेट को पूरा करने के लिए मैदान में उतरे टीम का पहला विकेट 36 रन पर गिर गया। जिसके बाद टीम के सभी विकेट थोड़े थोड़े रन पर गिरते चले गए। आखिर में खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज और लुंगी एनगिडी ने टीम का स्कोर 207 रन तक पहुंचा पाए। और 38 रन से यह मुकाबला हार कर नीदरलैंड को जीत का अवसर दे बैठे। बता दे आपको की नीदरलैंड के खिलाफ लिए लुंगी एनगिडी, मार्को यानसेन और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए थे। तो वही, गेराल्ड कोट्जी और केशव महाराज ने एक-एक विकेट लिया था। टी20 वर्ल्ड कप के बाद नीदरलैंड एक बार फिर से अपने इतिहास को दोहराने में सफल रही है।