वर्ल्ड कप 2023 के शुरू में होने में महज कुछ ही समय बचा है। पहले वनडे में जहां इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड एक साथ एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आने वाले है। तो वही, लोगो के मन में विनिंग टीम को लेकर और फाइनल मैच को लेकर कई सारी बातें आने लगी है। हर कोई अपने अपने देश को सपोर्ट के करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। हालांकि, इन सभी के बीच में लोगो को साल 2019 के फाइनल जैसा दर सताने लग गया है। बता दे आपको की साल 2019 में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप में फाइनल मैच में काफी सारी चीज़ें देखने को मिली थी। जिनमे से एक था इंग्लैंड का क्रिकेट इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप जीतना। लेकिन इंग्लैंड की इस जीत को आज भी कई लोग मानने से इंकार करते है। असल में 2019 के फाइनल में मैच टाई हो गया था और इंग्लैंड को यह मुकाबला जीतने को मिला था। इंग्लैंड को यह मौका ज्यादा गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुंचने की वजह से मिला था। तो वही, अब लोगो के मन में इस तरह से मैच जीतने को लेकर कई सवाल है। आज हम आपको इन्ही सवालों के सभी जवाब देने वाले है।
अगर इस वर्ल्ड कप का फाइनल होता है टाई, तो इस तरह से होगा जीत का फैसला
बता दे आपको की साल 2023 के इस वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के हाथ में सौंपी गई है। आज से शुरू हो रहे इस वर्ल्ड कप का आखिरी मैच 17 नवमेंबर को खेला जाएगा। और उसी दिन ही आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी भी किसी देश को मिल जायेगी। हालांकि, अगर साल 2019 जैसा ही इस बार भी फाइनल में मैच टाई होता है तो उसके लिए दोनो टीम को सुपर ओवर दिया जाएगा। अगर सुपर ओवर में भी दोनों ही टीमें बराबर रन बनाती है तो फिर से दोनो टीमों को एक और सुपर ओवर दिया जायेगा। यह सिलसिला तब तक चलेगा जब तक कोई टीम ज्यादा रन नही बना लेती है।
2019 के वर्ल्ड कप में भी मिला था इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड को सुपर ओवर, लेकिन जो गया था टाई
साल 2019 में वर्ल्ड कप में फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड एक दूसरे के आमने सामने थी। दोनो ही टीमें सेमीफाइनल में अपनी विरोधी टीम को हराकर पहुंची थी। हालांकि, मैच टाई होने के बाद दोनो टीम को सुपरओवर दिया गया था। लेकिन यह सुपरओवर भी टाई हो गया था। जिसके बाद बॉउन्ड्री काउन्ट के आधार पर इंग्लैंड की टीम को विजेता घोषित कर दिया गया था।