भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में हमेशा से ही अपनी एक शानदार मजबूत पकड़ बनाने वाली होंडा कंपनी आज के समय में भारत की सफल ऑटोमोबाइल कंपनी है। भारतीय बाजार में अपने लिए पसारने वाली होंडा ने हाल ही में एक दमदार कार लांच किया है। इस ऑटोमोबाइल कंपनी की कई गाड़ियों ने भारतीय लोगो को अपना दीवाना बना दिया है। हालांकि, इस बार जो कार भारत में आई है, वह काफी दमदार है इस कार की टक्कर सीधे तौर पर टाटा की एसयूवी से कर दी गई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है की होंडा की यह नई एसयूवी में आपको लग्जरी इंटीरियर लुक देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही इससे काफ ज्यादा अन्य एसयूवी से दमदार बनाया गया है।
इस एसयूवी को सस्ते दामों में बेंच होंडा मोटर्स, शानदार इंटीरियर के साथ माइलेज पर दिया गया है भरपूर ध्यान
होंडा कंपनी की नई एसयूवी जिसका नाम होंडा एलीवेट है, वह सस्ते दाम में आपको रेंज रोवर वाली फीलिंग अंदर से दिलाने की पूरी कोशिश करेगी। बता दे आपको कि होंडा मोटर को इस साल अपने होंडा सिटी और सेडान की वजह से मुंह की खानी पड़ी थी। इन दोनो मॉडल की वजह से होंडा को काफी नुकसान हुआ था। हालांकि, अन्य ऑटोमोबाइल कंपनिया होंडा को पीछे छोड़कर आगे निकल गई थी। और इसी हार को जीत में तब्दील करते हुए होंडा ने elevate को लॉन्च किया था। दो महीने में इस कार के मॉडल लगभग 15000 यूनिट से ज्यादा बेच दिए गए है। इंटीरियर अच्छे होने के साथ ही गाड़ी का 27 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देती है। जिसके कारण भी लोगो ने इसको खूब पंसाद कर रखा है।
अब इस कीमत पर मिलेगी होंडा मोटर्स की एलीवेट, दिवाली की वजह से मिला है यह बंपर छूट
बता दे आपको की होंडा मोटर्स ने एलिवेट गाड़ी को कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया था। जिसके बाद यह गाड़ी भारतीय बाजार में धूम मचाते हुए नजर आ रही है। अब इस गाड़ी की डाउनपेमेंट को 4 लाख रुपए कर दिया गया है। जिसके बाद आप ईएमआई में बाकी की किस्त को जमा कर सकते है। एलीवेट में आपको 6 एयरबैग मिल रहे है। साथ ही दमदार इंजन भी गाड़ी में होंडा ने दिया है।