बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान ने दीवाना मूवी से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करी थी। जिसके बाद उन्होंने बाजीगर, डर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, जवान, जब तक है जान, पठान जैसी कई टॉप ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम किया है। किंग खान ने अपनी एक्टिंग के जरिए न केवल भारतीय फैंस को रिझाया बल्कि पूरी दुनिया में अपने फैंस को अपना दीवाना बनाया है। आज एक्टर अपना 58 व बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। शाहरुख खान ने पहले अपनी फैंस को आधी रात में मन्नत की बालकनी में आकर अपनी एक झलक दिखाई थी। तो वहीं, अब हाल ही में शाहरुख खान ने अपनी मोस्ट अवेटेड मूवी डंकी का टीजर रिलीज कर दिया है।
किंग खान के साथ नजर आएंगे यह बॉलीवुड स्टार एक्टर
4 साल बाद वापस से कम बैक करने वाले शाहरुख खान ने पहले पठान मूवी से कई रिकॉर्ड तोड़े। तो उसके बाद जवान से उन्होंने कई धांसू रिकॉर्ड सिनेमाघर पर बनाए। हालांकि अब शाहरुख खान अपनी तीसरी फिल्म डंकी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। फिलहाल अपनी डंकी के टीजर को लेकर शाहरुख खान एक बार फिर से चर्चाएं में आ गए है। बता दे आपको की सुबह से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह को उनके दोस्त, फैंस और करीबी लोग उन्हें बर्थडे विश करने में लगे हुए है। डंकी फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने किया है। राजकुमार हीरानी हमेशा से ही अपनी शानदार फिल्मों के लिए लोगो के बीच में जाने जाते है। तो वही, बता दे आपको की इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ ही बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल भी नजर आने वाले है।
ड्रॉप 1 वीडियो करके रिलीज किया डंकी का टीजर, इस दिन होगी फिल्म रिलीज
किंग खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी के टीजर को ड्रॉप 1 वीडियो करके अपने फैंस के साथ शेयर किया है। इस टीजर में शाहरुख खान अपने फैंस के लिए एक जबरदस्त कहानी लेकर आए है। डंकी में आपको इल्लीगल इम्रिगेशन से रिलेटेड कई बातें बताई जाने वाली है। बता दे आपको इस फिल्म शाहरुख खान और विक्की कौशल के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, सतीश शाह जैसे एक्टर नजर आने वाले है। तो वही, यह फिल्म क्रिसमस पर यानी की 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।