आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी इस बार भारत को मिली है। यह मौका भारत को 12 साल बाद मिला है। 5 अक्टूबर से शुरू हुए आईसीसी टूर्नामेंट में अब तक 15 मुकाबले खेले जा चुके है। 14 अक्टूबर को हुए महामुकाबले यानी की पाकिस्तान क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच वनडे मैच को लेकर लगातार विवाद हो रहा है। भारत और पाक के बीच में यह मुकाबला भारत ने अपने नाम किया था। और जिसके बाद से पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों ने बाबर आजम की कप्तानी पर कई सवाल उठाए। अब हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आईसीसी में भारत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पाकिस्तान ने कहा है कि 14 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में सिर्फ भारतीय ही नजर आ रहे थे और उन्होंने कई सारे ऐसे नारे भी लगाए जो सही नही थे।
पीसीबी ने सोशल मीडिया के जरिए दी इस बात की जानकारी, मिकी आर्थर भी कह चुके है भारत के खिलाफ कई बातें
पाकिस्तान के द्वारा आईसीसी में शिकायत दर्ज करने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने भारत में हो रहा है आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 को लेकर कई विवादित बयान दिए थे। उन्होंने कहा था कि यह आईसीसी टूर्नामेंट नहीं बल्कि बीसीसीआई का टूर्नामेंट लग रहा है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें टीम इंडिया को सपोर्ट करने वाले ज्यादा से ज्यादा नजर आए थे। अब इसी बात को लेकर पीसीबी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि भारत में हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। यह शिकायत पाकिस्तान के लोगो को लेकर करी गई हैं। बता दे आपको की भारत में पाकिस्तानी मीडिया और वहां के फैंस वीजा की देरी से नही आ पा रहे है। और इसके साथ ही पीसीबी ने कहा है कि अहमदाबाद में हमारे प्लेयर्स के खिलाफ कई लेकर कई नारे लगाए थे।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगे थे जय श्री राम के नारे
14 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच में मुकाबला हुआ था। इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीता था और गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पाकिस्तान टीम 191 रन पर ही पूरी समिट गई थी। 192 रन का टारगेट पूरा करने उतरी भारतीय टीम ने यह लक्ष्य 30.3 ओवरों में ही पूरा कर लिया था। और इसी वनडे के दौरान जब भारत ने पाक विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का विकेट लिया और वह पवेलियन लौट रहे थे। तभी ही स्टेडियम में जय श्री राम के नारे गूंज उठ थे।