आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम लगातार अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दबदबा बनाती जा रही है। भारत के अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के साथ मुकाबला हो चुका है। जिसमे हर बार भारतीय टीम ने अपने वतन की जमीन पर जीत हासिल करी है। हाल ही में हुए भारत पाकिस्तान मैच के बाद भारत ने वर्ल्ड कप मैच में लगातार तीन बार जीत हासिल कर अंकतालिका में अपनी नंबर 2 पर जगह भी बना ली है। भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। इसके साथ ही पाकिस्तान की वर्ल्ड कप मैच में लगातार 8 बार हार हाथ लगी है। अपनी हार के बाद बौखलाया पाकिस्तान अब लगातार बवाल करने में लगा हुआ है।
बता दे की पाकिस्तान ने अपनी हार के बाद अब पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए कहा है की ऐसा लगा जैसे यह टूर्नामेंट आईसीसी का नहीं बल्कि बीसीसीआई या द्विपक्षीय श्रृंखला है। साथ ही कह की उन्होंने दिल दिल पाकिस्तान गाना नहीं सुना है। इसके अलावा वह कोई बहाना नहीं बना रहे है। क्योंकि वह हार गए है। जैसे की लोग भारत पाकिस्तान मैच के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार करते है। तो वही अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए भारत पाकिस्तान मैच में लगभग 1 लाख से ज्यादा लोग मौजूद थे। जिसके साथ ही पूरे स्टेडियम में सिर्फ नीली जर्सी ही नजर आ रही थी। हालाकि मैच को देखने के लिए पाकिस्तान के भी कई सारे प्रशंसक और पत्रकार आने वाले थे। लेकिन वीजा के कारण उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी।
भारत की जबरदस्त परफॉर्मेंस और स्ट्रेटजी के आगे पाकिस्तान पूरे 50 ओवर तक मैदान में नही खेल सके। पाकिस्तान ने 191 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। जिसके बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए। पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आजम भी भारतीय टीम के सामने अपने घुटने टेक चुके थे। तो वही बाबर ने अपनी पारी में मात्र 50 रन ही बना पाए। तो वही मोहम्मद रिजवान भी 49 रन बनाने में सक्षम रहे। भारतीय टीम के जबरदस्त गेंदबाजों ने हर बार की तरह इस बार भी अपनी गेंदबाजी से भारत को जीत हासिल करवाई है। तो वही रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए थे। साथ ही भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने 86 रन और श्रेयस ने नाबाद 53 रन की पारी खेली थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत का अब अगला मैच 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला है।