आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के भारत में आगाज बहुत ही उत्साहजनक तरीके से हो चुका है। तो वही कल यानी की 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए भारत पाकिस्तान मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा कर जीत हासिल कर ली थीं। जिसके बाद अब पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी अपनी राय को लेकर सामने नज़र आ रहे है। बताते चले की पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक बार फिर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को लेकर बयान दिया है। जिसमे पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद आमिर का कहना है की बाबर ने अपनी पूरी पारी दबाव में खेली है। साथ ही साथ ये भी कहा की जान जिम्मेदारी लेने का समय आया था। तब कैप्टन ने अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लिया था।
मोहम्मद आमिर ने दी विराट को रेटिंग, बताया महान खिलाड़ी
आपको बताते चले की मोहम्मद आमिर का ये भी कहना है की भारत की जीत और पाकिस्तान की हार को खुद बाबर और रिजवान ने तय कर डाली थी। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की हार बाकी बल्लेबाजों की गलती से नही हुई है। इतना ही नहीं मोहम्मद आमिर ने भारतीय पूर्व कैप्टन विराट कोहली को रेटिंग देते हुए बाबर से बेहतर बताया है। मोहम्मद आमिर का मानना है की विराट कोहली अपनी दम पर मैच को खत्म करते है। जोकि एक महान क्रिकेटर की निशानी है।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने नही उठाया भारत के खिलाफ जोखिम, बोले मोहम्मद आमिर
भारत पाकिस्तान मैच के बाद मोहम्मद आमिर ने अपने बयान में कहा है की उन्हे पता है कि बल्लेबाज जोखिम नहीं ले सकते है। अगर विकेट सही है, तो हिट करने और जोखिम लेने की ज़रूरत नहीं है। जिसके साथ ही उन्होंने बताया की 3 से 4 ओवर के बाद पता चला कि कुलदीप यादव के कवर पॉइंट पर कोई फील्डर नहीं था। इसके बावजूद भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जोखिम नहीं लिया। जोकि काफी निराशाजनक भी है। पाकिस्तान भारत से आईसीसी वर्ल्ड कप में लगातार 8 बार हार चुकी है। जिसके साथ ही हाल ही में हुए भारत पाकिस्तान मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया था।