हाल ही में हुए एशिया कप 2023 के बाद अब आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 को लेकर फैंस में काफी जोश देखने को मिल रहा है। तो वही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप से पहले वर्ल्ड कप 2023 की दमदार टीमों में देखा जा रहा था। लेकिन एशिया वर्ल्ड कप 2023 में हुए मैच के बाद सभी को पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ियों से काफी कम उम्मीदें रह गई है। कई फैंस का मानना है की हाल ही में हुए एशिया वर्ल्ड कप मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम को काफी सारी कमजोरियां नजर आई है। जिसके चलते एशिया वर्ल्ड कप में बतौर no 1 पोजीशन हासिल करने के बाद भी एशिया वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम करने में असमर्थ रही थी। साथ ही इसके पाकिस्तानी खिलाड़ियों के ऊपर इस बार वर्ल्ड कप जीतने के लिए बाबर आजम का काफी प्रेशर बना हुआ है।
आईसीसी वर्ल्ड कप में इस बार पाकिस्तानी टीम की सबसे बड़ी कमी अगर कोई साबित होने वाली है तो वह क्रिकेट टीम में बेहतरीन खिलाड़ी नसीम शाह का नही होना। आपको बता दे की भारत के साथ हुए वर्ल्ड कप मैच में वह चोटिल हो गया थे। जिसके चलते उनको टीम से निकलना पड़ा। नसीम के साथ उनके पार्टनर शाहीन शाह अफरीदी ने कई बार पाकिस्तान को खिताब दिलवाया है। दोनो की जोड़ी काफी कमाल की है। इसके चलते ही पाकिस्तान के बॉलर हारिस राउफ के एक साथ टीम में होना सभी क्रिकेट टीमों के लिए काफी खतरनाक हो सकता है।
पाकिस्तानी क्रिकेट की टीम की दूसरी सबसे बड़ी कमी स्पिन गेंदबाजों को लेकर बताया जा रहा है। जहा सभी स्पिन बॉलर्स का फॉर्म में न होने का कारण बताया जा रहा है। ऐसा वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तानी स्पिन बॉलर शादाब खान को लेकर फैंस काफी नाराज़ नजर आए थे। उनके प्रदर्शन को देख लोगो में इस बार होने जा रहे वर्ल्ड कप के लिए काफी चिंता सामने नजर आ रही है। जिसके साथ ही साथ पाकिस्तान के बेहतरीन बॉलर मोहम्मद नवाज़ भी अपना परफॉर्मेंस से फैंस को नही लुभा पाए है। तो वही भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर सभी स्पिन बॉलर्स का काफी बोलबाला बना हुआ है।
एशिया वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम का हार का एक कारण उनकी फील्डिंग भी रही है। न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की काफी बेकार फील्डिंग रही थी। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स बनाकर ट्रोल किया गया था। जिसके चलते ऐसा कहा जा रहा है की पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की नाकामयाभी की सबसे बड़ी कड़ी रही है।
एशिया कप में नाकामयाबी की वजह को पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आज़म भी बताए जा रहे है। जिनको लेकर कहा जा रहा है की टीम उनके खराब कप्तानी की वजह से हार गई। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कैप्टन बाबर आज़म को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उनके सभी फैसले को लेकर काफी सही अनुमान लगा लेते है। जिसके चले कई बार कहा जाता है की बाबर ग्राउंड में आने के बाद की परिस्थितियों के हिसाब न लेकर ड्रेसिंग रूम में लिए फैसले को लेकर ही मैच खेलते रहते है। जिसके कारण पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ता है।
पाकिस्तानी बल्लेबाज फख़र जमान काफी बेहतरीन प्लेयर है। तो वही, हाल ही में फखर फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे है। जिसके साथ ही फैंस का मानना है की इस बार फखर जमान को अपनी सारी कमजोरियों को हटाकर अभ्यास करते रहना है।