भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने क्रिकेट विराट कोहली ने हमेशा ही लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है। विराट कोहली दुनिया के सबसे खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं उन्होंने अपने बल्ले से हर बार खुद को एक बेहतरीन क्रिकेटर साबित किया है। और यह बता उन्होंने एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मैच के दौरान वापस से सिद्ध की थी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारत के बीच हुए मुकाबले में भले ही टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर की तीन खिलाड़ी कोई भी रन बनाने में सफल न हुए हो। लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल ने अपनी सूझबूझ और अपनी दमदार जोड़ी से भारत को इस वनडे में बेहतरीन वापसी दिलाई थी। जिनकी वजह से भारत यह मैच जीत पाई। तो वहीं, अब इसी खेल के दौरान विराट कोहली की पारी के बारे में पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी एक राय रखी है। और उन्होंने विराट कोहली की इस पारी को लेकर प्रशंसा भी करी है।
पाकिस्तान के खिलाड़ी ने करी विराट कोहली की तारीफ, बोले बेहद ही बेहतरीन है यह खिलाड़ी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने हाल ही में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की जमकर तारीफ करी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली के जैसा खिलाड़ी पूरी दुनिया में कोई नहीं है। वह हमेशा ही मैच के दौरान बेहद ही दिमाग से खेलते हैं। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली के दिमाग में एक कंप्यूटर फिट है। वह अपने दिमाग को मैच के दौरान बनी सिचुएशन के हिसाब से डाल लेते हैं और उसी हिसाब से ही आगे मैच को बढ़ाते हैं। उनका ऐसा करने की वजह से ही वह ज्यादातर पारियों में खुद को सफल क्रिकेटर के रूप में स्थापित कर पाते हैं।
विराट कोहली ने तोड़ा है सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, अब तक खेले है कई इंटरनेशनल मैच
बता दे आपको की विराट कोहली ने हाल ही में भारत के दिग्गज खिलागी सचिन तेंदुलकर जिन्हे हम प्यार से मास्टर ब्लास्टर के नाम से भी जानते है उनका रिकॉर्ड तोड दिया है। आईसीसी वर्ल्ड कप में विराट कोहली अब पहले भारतीय बन गए है जिन्होंने ने बहुत ज्यादा रन बनाए है। विराट कोहली अब तक इंटरनेशनल मैचों में करीब 77 शतक जड़ चुके है।