भारत में हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आज 18वाँ वनडे मैच खेला जाना है। यह वनडे मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच में बेंगलुरु में हो रहा है। दोनो ही टीमें अपना अपना चौथा मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 में खेलने वाली है। बता दे आपको की पाकिस्तान अभी तक तीन मुकाबलों में दो मुकाबले जीत चुकी है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक तीन मुकाबलों में सिर्फ एक ही जीत हासिल करी है। इसके साथ ही आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से आगे भी चल रही है। तो वही, अब मैच से पहले हुए टॉस को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
कुछ ऐसा रहा है दोनो टीम के बीच का मुकाबला
आईसीसी वनडे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब तक 10 बार आमने सामने आई हैं। और इन 10 मुकाबलों में 6 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे और मात्र 4 मुकाबले पाकिस्तान जीत पाई है। हालांकि, इस बार वर्ल्ड कप 2023 में पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का ग्राफ उतना अच्छा नहीं रहा है, जितना पहले था। तो यह भी माना जा रहा है कि पाकिस्तान यह मुकाबला जीत सकती है अगर ऑस्ट्रेलिया टीम अच्छा स्कोर करने में नाकाम साबित होती है तो। हालांकि, अभी मैच से पहले कुछ भी नही कहा जा सकता है। जिस हिसाब से कंगारू ने अपना कमबैक किया है वह काफी अच्छा रहा है।
पाकिस्तान टीम ने किया ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच से पहले यह अहम बदलाव
बता दे आपको की पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बेंगलुरु में हो रहे कंगारू के साथ अपने मुकाबले में अपनी टीम में एक बदलाव किया है। पाकिस्तान टीम ने उपकप्तान शादाब खान को कंगारू के साथ खेलने का मौका नहीं दिया है। और उनके खराब प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है। और उनकी जगह टीम में युवा स्पिनर उस्मा मीर को दी है। यूपी वही, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।