आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत को मिली है। इस वर्ल्ड कप के दौरान महा मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच में 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिला था। इस माह मुकाबले को लेकर अभी तक बहुत सारी बातें हो रही हैं। अब हाल ही में भारत को लेकर पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने अपना एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि हम यहां भारत में वर्ल्ड कप खेलने आए हैं ना कि भारत से लड़ने। उन्होंने आगे कहा है कि भारत के साथ हुए मुकाबले में मिली हार को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि अभी हमारा सबसे ज्यादा ध्यान सेमीफाइनल में पहुंचना है।
इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कही है बात, हार को भूलकर अब बढ़ना होगा आगे
बता दे आपको कि पाकिस्तान के जिस खिलाड़ी ने यह सारी बातें कहीं है उनका नाम मोहम्मद नवाज है। ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल होते हैं। मोहम्मद नवाज ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से ही मैच काफी बड़ा मुकाबला साबित हुआ है। यह मैच न केवल दो देशों की क्रिकेट टीमों के बीच में होता है बल्कि यह दो देशों के बीच में होता है और इस खेल से कई फैंस के इमोशंस जुड़े हुए होते हैं। उसके साथ ही उन्होंने कहा है कि हम भारत में वर्ल्ड कप खेलने आए हैं ना कि भारत को हराने या उनसे हारने आए है। अभी हमारा साफ मुद्दा यह है कि हमें सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है। वर्ल्ड कप अभी खत्म नहीं हुआ है और हमारे पास अभी भी 6 मौके है।
ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा पाकिस्तान का अब मुकाबला,
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ वर्ल्ड कप 2023 में होने वाला है। इस मुक़ाबले से पहले आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया ने अब तक तीन मुकाबले खेले है, जिसमे वह एक मुक़ाबला ही जीत सकी है। और वह अपना अगला मुकबल भी जीतना चाहेंगे। तो वही, पाक टीम अभी तक अपने तीन मुकाबलों में दो मुकाबले जीत चुके है और अब ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपनी बढ़त को आगे बढ़ाने की चाह रखेंगे। हालांकि, देखना यह होगा की पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पाक को हारती है या खुद उनसे हारती है।