आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का महा मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच में कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। जहां पर यह मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता और पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने वनडे माचो के इतिहास को जारी रखते हुए कल भी है जीत अपने नाम करके वर्ल्ड कप 2023 में खुद की प्रबल दावेदारी साबित कर दी है। तो वहीं अब हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमेश राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम पर भारत से मिली हार के बाद कई सवाल उठाए हैं। बता दे आपको कि भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। और पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए पहले निमंत्रण दिया। मैदान में पहले उत्तरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 191 रन ही बना पाई और पूरी टीम पवेलियन लौट गई।
आईसीसी से बातचीत के दौरान रमीज राजा ने कहीं यह बातें, बोले इस हार से हुआ पाक को बहुत बड़ा नुकसान
बात नहीं आपको कि आईसीसी से बात करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा है कि भारत के द्वारा मिली पाकिस्तान को यह हार इस वर्ल्ड कप में काफी महंगी साबित होने वाली है। ऐसा लगता है की पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भारत के साथ होने वाले मैच को लेकर मानसिक तौर पर काफी दबाव में रहती है। इसके साथ ही बताने आपको कि आईसीसी के अंक तालिका में इस महा मुकाबला से पहले भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे नंबर पर और पाक टीम चौथे नंबर पर थी।
रमीज राजा ने दी भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के साथ मुकाबले में मिली जीत के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि इस माह मुकाबले के दौरान दोनों ही टीमों पर काफी दबाव देखने को मिलता है। क्योंकि यह सिर्फ खेल दो क्रिकेट टीमों के बीच में नहीं बल्कि दो देशों के लोगों के बीच में होता है। और इस मुकाबले के दौरान कई सारी उम्मीदें और भावनाएं भी जुड़ी होती हैं। इसके साथ ही उन्होंने ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने यह दबाव अच्छी तरह से झेला है और यह जीत अपने नाम करके खुद को बेहतर भी साबित किया है। तो वही, दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीनों ही पक्ष काफी कमजोर नजर आए है।