साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर वरुण तेज और साउथ एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी दिनों ही पीछले सात सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे है। कुछ महीने लेहले ही वरुण तेज और लावण्य त्रिपाठी की इंगेजमेंट हुई थी। जिसके बाद अब दोनो की शादी इटली में होने वाली है। वरुण तेज तेलुगु निर्माता नागेंद्र बाबू के बेटे है। साउथ फिल्मों में काम करने वाले वरुण तेज सुपरस्टार चिरंजीवी के भतीजे है। बता दे आपको की आज यानी की 1 नवंबर को वरुण तेज और साउथ एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी शादी के बंधन में इटली में बंधने वाले है। तो वही, कल रात हुए मेंहदी और हल्दी के फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।
हाथो में मेंहदी लगाए नजर आई लावण्या, दिए धांसू पोज
साउथ एक्ट्रेस लावण्या ने अपनी शादी के लिए फुल हाथो मे मेंहदी लगाई है। 30 अक्टूबर को उनके शादी के फंक्शन की शुरुआत इटली में कॉकटेल पार्टी से शुरू हुई थी। जिसके बाद कल 31 अक्टूबर को हल्दी और मेहंदी का फंक्शन हुआ। देर रात हुए मेहदी के फंक्शन में लावण्या बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है। मेंहदी में ग्रीन कलर के आउटफिट को डिच करते हुए लावण्या ने फ्लोरल पिंक कलर के लहंगा पहने हुए नजर आई है। गोल्डन कलर की ज्वैलरी के साथ अपने लुक को साउथ एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी ने बेहद ही खूबसूरती से कंप्लीट किया है। वायरल तस्वीर में लावण्या त्रिपाठी अपनी गर्ल गैंग के साथ पोज देते हुए नजर आई है।
हल्दी की तस्वीर भी हुई वायरल, सेम कलर के आउटफिट में किया ट्यूनिंग
साउथ एक्टर वरुण तेज और उनकी होने वाली पत्नी लावण्या त्रिपाठी हल्दी के फंक्शन में येलो कलर के कपड़े पहनकर ट्यूनिंग करते हुए नजर आए है। हल्दी की तस्वीर में पूरा मेगा और अल्लू परिवार नजर आ रहा है। बता दे आपको की इटली के टस्कनी में हो रही इस शादी में मेगास्टार चिरंजीवी, राम चरण, अल्लू अर्जुन, पवन कल्याण और कई साउथ सेलेब्रिटीज शादी में शिरकत करने पहुंचे है। तो वही, वरुण और लावण्या अपनी शादी का ग्रांड रिसेप्शन भारत में हैदराबाद में करेंगे। उनका यह वेडिंग रिसेप्शन 5 नवंबर को होने वाला है। जिसमे कई हस्तियां शिरकत करेंगी।