बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सतीश कौशिक का 9 मार्च को हार्ट अटैक की वजह से उनका देहांत हो गया था। ये खबर बाहर आते ही मानो हर तरफ शोक की लहर दौड़ पड़ी हो। सतीश कौशिक एक एक्टर ही नही बल्कि बहुत अच्छे निर्देशक भी थे और साथ ही उनकी कॉमिक टाइमिंग्स काफी शानदार थी जिसकी वजह से वो सभी का दिल जीत लेते थे। सतीश कौशिक की मौत की खबर बाहर आते ही फ़िल्म जगत ही नही बल्कि खेल जगत और राजनीती की बड़ी हस्तियों ने भी इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार प्रति संवेदना व्यक्त की। अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सतीश कौशिक की मृत्यु के बाद उनके परिवार के लिए एक इमोशनल लैटर भेजा है और उनकी पत्नी के लिए एक दर्द भरा संदेश भी भेजा। ये इमोशनल लैटर ऑफिशियली सतीश कौशिक के परिवार को भेजा गया। अब इस खत का जवाब सतीश कौशिक के अजीज दोस्त अनुपम खेर ने दिया है।
अनुपम खेर ने सतीश कौशिक को बभेजे गए खत का जवाब लिखते हुए कहा कि, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, इस बेहद ही दुःख की घड़ी में आपके इस संवेदनशील पत्र ने मेरे और हमारे परिवार लिए मरहम का काम किया है। जब देश के प्रधानसेवक इस दुःख की घड़ी में साथ देते है तो उस दुख को बर्दाश्त करने में शक्ति मिलती है। मैं, हमारी बेटी वंशिका, हमारे पूरे परिवार और सतीश जी के सभी फैंस की तरफ़ से मैं आपको धन्यवाद देता और प्रभु से प्रार्थना करता हूँ कि आपकी लंबी एवं स्वस्थ आयु हो।” अनुपम खेर का ये संदेश उन्होंने ट्विटर के जरिये दिया और प्रधानमंत्री का लैटर भी शेयर किया जो उन्होंने सतीश कौशिक और उनके परिवार के लिए भेजा था। अनुपम खेर और सतीश कौशिक की दोस्ती सदियों पुरानी है और आखिरी समय में भी अनुपम खेर अपने दोस्त का साथ नही छोड़े।
आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी।
दुख और शोक की इस घड़ी में आपके संवेदनशील पत्र ने मेरे और हमारे परिवार लिए मरहम का काम किया है! जब देश के प्रधानसेवक किसी प्रियजन के जाने पर ढाढ़स और सांत्वना देते है, तो उस दुख से जूझने की शक्ति मिलती है!
मैं, हमारी बेटी वंशिका, हमारे पूरे… https://t.co/K7SrLU7IxM pic.twitter.com/NrQfGMQsCY— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 18, 2023
आपको बता दे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मार्च को भी जब भारत और ऑस्ट्रेलिया अपनी दोस्ती को सेलेब्रेट कर रहा था। तब भी सतीश कौशिक की मृत्यू की खबर सुनकर उन्होंने तुरंत ही ट्विटर पर एक दुःख भरा संदेश देते हुए लिखा था कि एक्टर सतीश कौशिक की आकस्मिक मृत्यु की खबर सुनकर काफी ज्यादा दुःखी हूँ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार को सहनशीलता और शक्ति दे।