Homeराजनीतिपीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा होगा बेहद ख़ास,...

पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा होगा बेहद ख़ास, भव्य रंग रूप देने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शुरू की तैयारियां 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते वाराणसी के दौरे पर होंगे। 24 मार्च को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जिसके लिए वहां भव्य तैयारियां शुरू कर दी हैं। पीएम मोदी का वाराणसी से एक ख़ास और ख़ूबसूरत जुड़ाव हो गया है, वो जब भी यहां आते है बनारस की जनता दिल खोलकर उनका स्वागत करती है। पीएम मोदी का ये दौरा हर लिहाज से काफी अहम होने वाला हैं क्योंकि प्रधानमंत्री के आगमन को बीजेपी काफी शानदार बनाने की तैयारियों में जुट गयी हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यहां भव्य रोड शो होगा और उसके बाद प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित कर सकते है। इसीलिए बीजेपी कार्यकर्ता पीएम मोदी के आगमन के प्रोग्राम की तैयारियों में जुट गए है।

बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने शुक्रवार को गुलाब बाग पार्टी दफ्तर में बीजेपी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम के आगमन को लेकर अहम बैठक की। इस बैठक में प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी जो कि 24 मार्च को वाराणसी आएंगे उसपर चर्चा की गयी। इस चर्चा में अहम मुद्दा यही थी कि पीएम के दौरे को यादगार बनाना है और इसके लिए संगठन ने व्यापक तौर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी ने यूपी के सभी मंत्रियों, स्थानीय विधायकों, जिला पंचायत सदस्यों को जिम्मेदारियां दे दी है कि वो पीएम मोदी के स्वागत को एक भव्य रूप दे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए वाराणसी के सभी जनप्रतिनिधियों को एक-एक चौराहे को बेहद ही ख़ूबसूरत तरीके से सजाने की ज़िम्मेदारी दी है। महेश श्रीवास्ताव ने मीडिया से बात करते हुए ये बताया कि पीएम मोदी के वाराणसी आगमन पर उनका स्वागत शंख ध्वनि, ढोल-नगाड़े और गुलाब की पंखुड़ियों से किया जाएगा।

Abp Live

वाराणसी की हर गली और प्रमुख चौराहों पर बीजेपी के झंडे और प्रतीक चिन्हों से सजावट शुरू कर दी गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दौरा हर मायने में काफी ख़ास है क्योंकि अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव है और जिस तरह उन्होंने पूर्वोत्तर विधानसभा चुनावों में प्रदर्शन किया है इससे साफ़ पता चलता है कि बीजेपी की लहर अभी भी है। प्रधानमंत्री के दौरे का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ खुद वाराणसी पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने सभी विकास परियोजनाओं का परीक्षण भी किया।

Latest Posts