भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और भारत के पूर्व के दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ इस समय अपनी टीम के पहले वनडे मैच के लिए तैयारियों में जुटे हुए है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत का पहला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ है। चेन्नई में खेले जाने वाले इस मुकाबले को लेकर दोनो ही टीमों के खिलाड़ी अपनी कमर कस चुके है। तो वही, अब हाल ही में राहुल द्रविड़ की तरफ एक बयान जारी किया गया है, जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे आपको की भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का था दूसरा आईसीसी वर्ल्ड कप होने वाला है। इससे पहले टीम इंडिया उनके नेतृत्व में टी 20 वर्ल्ड कप में उतरी थी। लेकिन टीम इंडिया सेमीफाइनल में भी नही पहुंच पाई थी।
साल 2007 वनडे वर्ल्ड कप में देखने पड़ गए थे राहुल को यह हालात, खुद बताई अब अपनी नाकामी की वजह
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान रह चुके राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में साल 2007 में हुए वर्ल्ड कप से शुरू में ही बाहर निकलवा दिया था। राहुल द्रविड़ को अगुआई में भारतीय टीम को साल 2007 में बांग्लादेश और श्रीलंका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते उनकी टीम वर्ल्ड कप से शुरू में ही निकल गई थी। 16 साल पहले की यह बात अब एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई है। हाल ही में हुए मीडिया कांफ्रेंस में राहुल द्रविड़ से साल 2007 के वर्ल्ड कप में मिली नाकामी के बारे में कई सवाल किए गए है।
अपनी नाकामी पर कही राहुल द्रविड़ ने यह बात, बोले सच बताऊं तो भूल चुका हु मैं पुरानी बात
मीडिया कांफ्रेंस के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि यह काफी पुरानी बात है। और सच बताऊं मैं आपको तो मैं यह बात भूल चुका हूं। उस दौरान साल 2007 में एक खिलाड़ी था लेकिन अब मैं खुद को एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं देखता हूं। अब मैं अपने आप को बतौर कोच के रूप में टीम के लिए देखता हूं।