साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर वरुण तेज और साउथ एक्ट्रेस लावण्य त्रिपाठी दोनों ही इस समय अपनी होने वाली शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े घर आने से आने वाले वरुण तेज 30 अक्टूबर को अपनी होने वाली पत्नी लावण्य त्रिपाठी के साथ कॉकटेल पार्टी करते हुए नजर आए हैं। वरुण और लावण्या की है कॉकटेल पाटली इटली में हुई थी जहां से अब सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जंगल किया की तरह वायरल होने में लगी हुई है। वरुण और लावण्या ने अपनी शादी के फंक्शंस की शुरुआत कॉकटेल पार्टी से करी है जिसमें दोनों ही एक दूसरे के साथ व्हाइट कलर के आउटफिट में ट्यूनिंग करते हुए नजर आए हैं। तो वही, दोनों स्टार के कॉकटेल पार्टी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रामचरण और उनकी पत्नी उपासना भी स्पॉट हुए हैं।
वरुण लावण्या के कॉकटेल पार्टी में स्पॉट हुए रामचरण, व्हाइट लुक से किया लोगो को मंत्रमुग्ध
साउथ एक्टर वरुण तेज और लावण्य त्रिपाठी के इटली में हुए कॉकटेल पार्टी में र के सुपरस्टार रामचरण ने अपनी उपस्थिति से हर किसी का दिल लूट लिया है। कुछ दिनों पहले ही रामचरण और उनकी पत्नी उपासना एक प्यारी सी बच्ची के माता पिता बने हैं। तो वही हाल ही में कॉकटेल पार्टी में नजर आए रामचरण ने व्हाइट कलर के सूट में सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया है। तुम्हारी उनकी पत्नी उपवास न ब्लैक कलर के गाउन में स्पॉट हुई है। राम चरण उपासना ने वरुण तेज और लावण्य त्रिपाठी के साथ इटली में हुए कॉकटेल सेलिब्रेशन में पोज दिए हैं।
कल होगी वरुण और लावण्या की शादी, जीवन भर के लिए बन जायेंगे जीवनसाथी
साउथ एक्टर वरुण तेज और साउथ एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी दोनों ही कल यानी कि एक नवंबर को अपनी शादी रचाने वाले हैं। आज उनकी शादी से पहले हल्दी और मेहंदी का कार्यकर्म होना है। कपल अपनी शादी के दिन पर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के आउटफिट पहनने वाले हैं। इसके साथ ही बता दिया आपको की वरुण और लावण्या अपनी शादी का ग्रांड रिसेप्शन हैदराबाद में करेंगे।