पहले बच्चन परिवार की बहू करिश्मा कपूर बनने वाली थी लेकिन उनकी अभिषेक बच्चन के साथ सगाई टूट गई थी जिसके बाद बच्चन परिवार की अगले दावेदार रानी मुखर्जी थी और यह खबरों में भी आया था कि अब बच्चन परिवार की बहू रानी मुखर्जी बनेंगी और यह तकरीबन तय भी हो गया था लेकिन अचानक से इन खबरों पर ब्रेक लग गया और ऐश्वर्या राय रानी मुखर्जी की जगह बच्चन परिवार की बहू बनी.
बॉलीवुड में आए दिन रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं. ऐसे में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन भी एक जमाने में एक दूसरे के बेहद करीब थे. दोनों की फिल्में भी एक साथ रिलीज हुई थी जिसमें दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. उस वक्त बॉलीवुड के गलियारों में इनके प्यार के चर्चे भी खूब थे करिश्मा कपूर से अभिषेक बच्चन की सगाई टूटने के बाद रानी मुखर्जी ही बच्चन परिवार की बहू बनने की अगली दावेदार थी और यह सब पूरा तय भी हो गया था लेकिन अचानक से इन खबरों पर रोक लग गई और रानी मुखर्जी की जगह ऐश्वर्या राय की शादी अभिषेक बच्चन से हुई. रानी मुखर्जी अभिषेक बच्चन का रिश्ता टूटने की वजह अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन थी जो एक्ट्रेस के किसिंग सीन की वजह से काफी नाराज हो गई थी. रानी मुखर्जी अमिताभ बच्चन ने ब्लैक मे साथ काम किया था इस फिल्म में रानी मुखर्जी को आखिर में अमिताभ बच्चन को एक किस करना था.
संजय लीला भंसाली की यह फिल्म काफी जज्बातों से भरी हुई फिल्म थी और दोनों ही सितारों ने अपना 100% इस फिल्म को दिया था. दोनों की एक्टिंग को खूब सराहा भी गया था और उनका डायरेक्शन भी लाजवाब था. इस पूरी फिल्म में सब कुछ अच्छा था लेकिन एक kissing सीन पर जया बच्चन को काफी एतराज था. वह नहीं चाहती थी कि उनकी होने वाली बहू अपने ससुर को किस करें लेकिन रानी मुखर्जी इस सीन के लिए तैयार थी और इसका नतीजा यह हुआ कि अभिषेक बच्चन से रानी मुखर्जी का ब्रेकअप हो गया. इसकी वजह से जया बच्चन की नाराजगी इस कदर बढ़ी कि उन्होंने रानी मुखर्जी को अभिषेक बच्चन से शादी नहीं करने दी और ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन की शादी करवा दी. अभिषेक बच्चन से ब्रेकअप के बाद रानी मुखर्जी की शादी यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा से हुई.